महेंद्रगढ़: पुलिस ने खनन अधिकारी बन आम लोगों को चूना लगाने वाले नकली खनन अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी ने गांव नांगल चौधरी निवासी जोगेंद्र सिंह से उसका इम्पाउंड किए ट्रैक्टर को छुड़वाने की एवज में उससे 30 हजार रुपये की मांग की थी, जिस पर उसके तथा नकली खनन अधिकारी के बीच में ट्रैक्टर छुड़ाने की एवज में 10 हजार रुपये में सौदा तय हुआ.
पैसे देने के बाद जोगेंदर को एहसास हुआ कि वो किसी ठगी का शिकार हो गया है, जिस पर उसने नीरज कुमार, खनन अधिकारी को इस सारे घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया.
![Imitation mining officer arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/3111075_802_3111075_1556262362399.png)
मामले में निजामपुर चौकी में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज करके जांत शुरु की गई. गुप्त सूचना के आधार पर नकली खनन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ लाला निवासी नापला बताया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बेरोजगार हैं और उसने शॉर्टकट तरीके से जल्द अमीर बनने की ख्वाहिश में नकली खनन अधिकारी बन लोगों को ठगना शुरू किया था.
पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक मोबाइल सिम जिससे वह लोगों को ठगने का काम करता था और जोगेंद्र सिंह से ठगी गई राशि की बरामदगी की है. फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल, नसीबपुर भेज दिया गया है.