ETV Bharat / state

नारनौल के मनीष सैनी ने जापान में जीते अवार्ड, तीन फिल्मों के लिए पुरस्कार से सम्मानित, ऑस्कर की रेस में 'गिद्ध' फिल्म

एशिया इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता 2023 में नारनौल के मनीष सैनी को टोक्यो में 3 अवार्ड मिले हैं. इसके साथ ही उनकी शॉर्ट फिल्म 'गिद्ध' ऑस्कर की रेस में आ गई है. शॉर्ट फिल्म 'गिद्ध' में मुख्य भूमिका अदा कर रहे संजय मिश्रा को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है.

Manish Saini Short Movie Gidh won award
नारनौल के मनीष सैनी ने जापान में जीते अवॉर्ड
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 4:25 PM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में अटेली निवासी मनीष सैनी ने तीन पुरस्कार जीते हैं. ये पुरस्कार उन्होंने जापान की राजधानी टोक्यो में जीते हैं. मनीष सैनी को ये अवार्ड एशिया इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता 2023 में दिए हैं. मनीष सैनी ने भारत की ओर से शॉर्ट फिल्म 'गिद्ध' में ये प्रतियोगिता जीती है. इतना ही नहीं, जीत के साथ ही फिल्म ने ऑस्कर की रेस में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.

ये भी पढ़ें: फिल्म गांधी एंड कंपनी के निर्माता मनीष सैनी को सम्मान, जानें पुरस्कार लेने क्यों दिल्ली पहुंची मां

आपको बता दें कि लघु फिल्म गिद्ध के राइटर, सह निर्माता व निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनीष सैनी है. मनीष सैनी गुजराती फिल्मों के लिए काम करते हैं. 'गिद्ध' फिल्म में दर्शाया गया है कि जब हालात बुरे होते हैं, या इंसान के जीवन में बुरा वक्त आता है. तो इंसान क्या कर गुजरता है. कहानी केवल एक ही बात पर आधारित है कि पेट की भूख कैसे सामाजिक ताने-बाने को तोड़ देती है.

इस फिल्म में अभिनेता के तौर पर संजय मिश्रा को देखा जा सकता है, जिन्होंने इस फिल्म में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता है. आपको बता दें कि मनीष सैनी भारतीय फिल्म निर्माता है. जो गुजराती भाषा की फिल्मों में काम करते हैं. हरियाणा की अटेली विधानसभा में उनका जन्म हुआ है. मनीष सैनी बताते हैं कि उन्हें बचपन से फिल्म राइटिंग का शौक रहा है. उन्होंने अटेली के आदर्श स्कूल से 10वीं की पढ़ाई की है. इसके बाद वह अहमदाबाद चले गए.

जहां पर उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन का कोर्स किया. इसके बाद फिल्मी करियर शुरू किया. साल 2017 में मनीष सैनी DHH फिल्म के लिए जाने गए. इसके लिए उन्हें 65वां य फिल्म पुरस्कार मिला. मनीष की दूसरी फिल्म, गांधी एंड कंपनी ने इंटरनेशनल गुजराती फिल्म महोत्सव (IGFF) 2022 में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता और चेक गणराज्य में प्रदर्शित होने के लिए भी चुनी गई.

ये भी पढ़ें: Movie : रणबीर कपूर की 'एनिमल' से टक्कर लेगी विक्की कौशल की ये फिल्म, मेकर्स बोले- हम पीछे नहीं हटेंगे

मनीष सैनी के पिता सुगन चंद सैनी और माता शकुंतला देवी बताते हैं कि बचपन से ही बेटे को फिल्मों का शौक रहा. पढ़ाई के लिए बहुत डांटते थे. लेकिन वह सिर्फ फिल्मों की तरफ ध्यान दे रहा था. ऐसे लगता था कि फिल्मों की तरफ इस का रुझान कहीं इसके भविष्य को खराब ना कर दे. लेकिन आज जिस तरह से बेटे ने विदेश तक हमारा ही नहीं, बल्कि देश का नाम रोशन किया है. भगवान से प्रार्थना है कि ऐसा बेटा सबको मिले.

महेंद्रगढ़: हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में अटेली निवासी मनीष सैनी ने तीन पुरस्कार जीते हैं. ये पुरस्कार उन्होंने जापान की राजधानी टोक्यो में जीते हैं. मनीष सैनी को ये अवार्ड एशिया इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता 2023 में दिए हैं. मनीष सैनी ने भारत की ओर से शॉर्ट फिल्म 'गिद्ध' में ये प्रतियोगिता जीती है. इतना ही नहीं, जीत के साथ ही फिल्म ने ऑस्कर की रेस में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.

ये भी पढ़ें: फिल्म गांधी एंड कंपनी के निर्माता मनीष सैनी को सम्मान, जानें पुरस्कार लेने क्यों दिल्ली पहुंची मां

आपको बता दें कि लघु फिल्म गिद्ध के राइटर, सह निर्माता व निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनीष सैनी है. मनीष सैनी गुजराती फिल्मों के लिए काम करते हैं. 'गिद्ध' फिल्म में दर्शाया गया है कि जब हालात बुरे होते हैं, या इंसान के जीवन में बुरा वक्त आता है. तो इंसान क्या कर गुजरता है. कहानी केवल एक ही बात पर आधारित है कि पेट की भूख कैसे सामाजिक ताने-बाने को तोड़ देती है.

इस फिल्म में अभिनेता के तौर पर संजय मिश्रा को देखा जा सकता है, जिन्होंने इस फिल्म में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता है. आपको बता दें कि मनीष सैनी भारतीय फिल्म निर्माता है. जो गुजराती भाषा की फिल्मों में काम करते हैं. हरियाणा की अटेली विधानसभा में उनका जन्म हुआ है. मनीष सैनी बताते हैं कि उन्हें बचपन से फिल्म राइटिंग का शौक रहा है. उन्होंने अटेली के आदर्श स्कूल से 10वीं की पढ़ाई की है. इसके बाद वह अहमदाबाद चले गए.

जहां पर उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन का कोर्स किया. इसके बाद फिल्मी करियर शुरू किया. साल 2017 में मनीष सैनी DHH फिल्म के लिए जाने गए. इसके लिए उन्हें 65वां य फिल्म पुरस्कार मिला. मनीष की दूसरी फिल्म, गांधी एंड कंपनी ने इंटरनेशनल गुजराती फिल्म महोत्सव (IGFF) 2022 में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता और चेक गणराज्य में प्रदर्शित होने के लिए भी चुनी गई.

ये भी पढ़ें: Movie : रणबीर कपूर की 'एनिमल' से टक्कर लेगी विक्की कौशल की ये फिल्म, मेकर्स बोले- हम पीछे नहीं हटेंगे

मनीष सैनी के पिता सुगन चंद सैनी और माता शकुंतला देवी बताते हैं कि बचपन से ही बेटे को फिल्मों का शौक रहा. पढ़ाई के लिए बहुत डांटते थे. लेकिन वह सिर्फ फिल्मों की तरफ ध्यान दे रहा था. ऐसे लगता था कि फिल्मों की तरफ इस का रुझान कहीं इसके भविष्य को खराब ना कर दे. लेकिन आज जिस तरह से बेटे ने विदेश तक हमारा ही नहीं, बल्कि देश का नाम रोशन किया है. भगवान से प्रार्थना है कि ऐसा बेटा सबको मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.