ETV Bharat / state
5.20 लाख क्विंटल सरसों खरीद का टारगेट पूरा, हैफेड ने बंद की खरीद - loksabha
प्रदेश में मंडियों के समर्थन मूल्य पर की जा रही सरसों की खरीद हैफेड ने बंद कर दी है. इसका टारगेट 5.20 लाख क्विंटल सरसों खरीद का था, जो पूरा कर लिया गया है.
![5.20 लाख क्विंटल सरसों खरीद का टारगेट पूरा, हैफेड ने बंद की खरीद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3071227-thumbnail-3x2-hsdjasd.jpg?imwidth=3840)
सरसों की खरीद हैफेड ने बंद की.
By
Published : Apr 22, 2019, 2:17 PM IST
महेंद्रगढ़: जिले में मंडियों के समर्थन मूल्य पर की जा रही सरसों की खरीद हैफेड ने बंद कर दी है. अब आगे समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से की जाएगी. अब तक नेफेड के लिए हैफेड सरसों की खरीद कर रहा था लेकिन नेफेड का 5.20 क्विंटल सरसों की खरीद का टारगेट पूरा हो गया. जिस पर हैफेड ने प्रथम चरण के तहत की जा रही सरसों की खरीद बंद कर दी है.
दूसरे चरण में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग समर्थन मूल्य पर किसानों की सरसों खरीदेगी. जिसके तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जिले की तीन अनाज मंडी अटेली, सतनाली और महेंद्रगढ़ को टेकओवर कर लिया है. शेष तीन अनाज मंडियों नारनौल, नांगल चौधरी व कनीना को आज टेकओवर कर सरसों खरीदी जाएगी.
इस बारे में मार्केट कमेटी के सचिव अशोक यादव ने बताया कि प्रथम चरण में जिले में नेफेड को हैफेड के मार्फत 5.20 क्विंटल सरसों खरीदनी थी. इस टारगेट को उसने पूरा कर लिया है अब दूसरे चरण में जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग को करीब 90 हजार क्विंटल सरसों खरीदनी है. इसके बाद तीसरे चरण में हैफेड व वेयर हाउस बारी बारी से 10 मई तक सरसो खरीदेंगे.
अशोक यादव, मार्केट कमेटी सचिव
महेंद्रगढ़: जिले में मंडियों के समर्थन मूल्य पर की जा रही सरसों की खरीद हैफेड ने बंद कर दी है. अब आगे समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से की जाएगी. अब तक नेफेड के लिए हैफेड सरसों की खरीद कर रहा था लेकिन नेफेड का 5.20 क्विंटल सरसों की खरीद का टारगेट पूरा हो गया. जिस पर हैफेड ने प्रथम चरण के तहत की जा रही सरसों की खरीद बंद कर दी है.
दूसरे चरण में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग समर्थन मूल्य पर किसानों की सरसों खरीदेगी. जिसके तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जिले की तीन अनाज मंडी अटेली, सतनाली और महेंद्रगढ़ को टेकओवर कर लिया है. शेष तीन अनाज मंडियों नारनौल, नांगल चौधरी व कनीना को आज टेकओवर कर सरसों खरीदी जाएगी.
इस बारे में मार्केट कमेटी के सचिव अशोक यादव ने बताया कि प्रथम चरण में जिले में नेफेड को हैफेड के मार्फत 5.20 क्विंटल सरसों खरीदनी थी. इस टारगेट को उसने पूरा कर लिया है अब दूसरे चरण में जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग को करीब 90 हजार क्विंटल सरसों खरीदनी है. इसके बाद तीसरे चरण में हैफेड व वेयर हाउस बारी बारी से 10 मई तक सरसो खरीदेंगे.
अशोक यादव, मार्केट कमेटी सचिव Intro:नारनौल। जिला महेंद्रगढ़ की मंडियों में समर्थन मूल्य पर की जा रही सरसों की खरीद हैफेड ने बंद कर दी है अब आगे समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से की जाएगी अब तक नेफेड के लिए हैफेड सरसों की खरीद कर रहा था लेकिन नेफेड का 5.20 क्विंटल सरसों की खरीद का टारगेट पूरा हो गया जिस पर हैफेड ने प्रथम चरण के तहत की जा रही सरसों की खरीद बंद कर दी है
Body: दूसरे चरण में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग समर्थन मूल्य पर किसानों की सरसों खरीदेगी जिसके तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जिले की तीन अनाज मंडी अटेली, सतनाली और महेंद्रगढ़ को टेकओवर कर लिया है शेष तीन अनाज मंडियों नारनौल, नांगल चौधरी व कनीना को आज टेकओवर कर सरसों खरीदी जाएगी इस बारे में मार्केट कमेटी के सचिव अशोक यादव ने बताया कि प्रथम चरण में जिले में नेफेड को हैफेड के मार्फत 5.20 क्विंटल सरसों खरीदनी थी इस टारगेट को उसने पूरा कर लिया है अब दूसरे चरण में जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग को करीब 90 हजार क्विंटल सरसों खरीदनी है इसके बाद तीसरे चरण में हैफेड व वेयर हाउस बारी बारी से 10 मई तक सरसो खरीदेंगे
Conclusion: जिलेभर की मंडियों में सरसों खरीद का नया शेड्यूल
नारनौल अनाज मंडी
दिनांक गांव का नाम
23 अप्रैल खोरमा, करौली, कुलताजपुर, हसनपुर रघुनाथपुरा।
24 अप्रैल थाना, रामबास, खटौती खुर्द, हमीरपुर, खटौती सुल्तानपुर।
25 अप्रैल महरमपुर, दौचाना, जाखनी, जैलाफ़, धरसु, नांगलकाठा।
26 अप्रैल गोद, भाँखरी, बदोपुर, बलाहा कलां, बलाहा खुर्द।
27 अप्रैल गहली, मकसूसपुर, हाजीपुर, जादुपुर, सिलारपुर महता।
नांगल चौधरी अनाज मंडी
दिनांक गांव का नाम
23 अप्रैल लुजोता, मुसनोता, शहबाजपुर, नांगल दरगु, बायल।
24 अप्रैल सरेली, नियाजलीपुर, गावड़ी जाट, बामनवास।
25 अप्रैल बनिहाड़ी, मौसमपुर, दत्ताल।
26 अप्रैल छिलरो, नांगल नुनिया, मूलोदी ख्वाजापुर।
27 अप्रैल निजामपुर, चेकमलिकपुर, नांगल पीपा, भोजावास।
महेंद्रगढ़ अनाज मंडी
दिनांक गांव का नाम
23 अप्रैल बवाना, भांडोर, निची, भुर्जट, देवास।
24 अप्रैल जाटबास, निम्बी, क़ुरहावता, भांडोर ऊंची।
25 अप्रैल खातोद, खातिवास, खेरोली, खरखड़ा जाट।
26 अप्रैल डुलाना, गढ़ी, गुरावला, भालखी, डेरोली जाट।
27 अप्रैल जासावास, उष्मापुर, सिगड़ा, सिगड़ी।
सतनाली अनाज मंडी
दिनांक गांव का नाम
23 अप्रैल बासरी, डिगरोता।
24 अप्रैल सुरहेती मोडियान, सुरहेती जाखल।
25 अप्रैल श्यामपुरा, नांगल माला, ढाणा।
26 अप्रैल बारडा, बीरसिंह बास।
27 अप्रैल सतनाली, पथरवा।
कनीना अनाज मंडी
दिनांक गांव का नाम
23 अप्रैल नांगल मोहनपुर, चेलावास, गुढ़ा।
24 अप्रैल इसराना, ककराला, केमला।
25 अप्रैल कपूरी, भड़फ़, अगियार।
26 अप्रैल रसूलपुर, पाथेडा, गाहडा।
27 अप्रैल उन्हानी, करीरा, कोटिया।
अटेली अनाज मंडी
दिनांक गांव का नाम
23 अप्रैल गिरधरपुर, सलीमपुर, ताजपुर।
24 अप्रैल अटाली, भीलवाड़ा, कटकई।
25 अप्रैल सिलारपुर, भोंडी, चंदपुरा।
26 अप्रैल छापड़ा, सलीमपुर, ख़ैरानी, महासर।
27 अप्रैल बौचरिया, दुलौट, खोड़।