महेंद्रगढ़: रेवाड़ी-नारनौल रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. हालांकि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन करीब 50 कंटेनर उतरकर पटरी पर बिखर गए हैं. वहीं, रेल पटरी भी उखड़ गई है. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
मिली जानकारी के अनुसार डबल कंटेनर लेकर मालगाड़ी रेवाड़ी से नारनौल की तरफ आ रही थी. बाछोद मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई. मालगाड़ी में 90 कंटेनर थे. हादसे में करीब 50 उतरकर पलट गए और इस वजह से रेल पटरी भी उखड़ गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी पहचान पत्र पर मिलेगी बस किराए में 50 फीसदी छूट
हादसे की सूचना लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को दी. खबर मिलते ही आरपीएफ और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी ने हालात का जायजा लिया और इस रूट पर चलने वाली यात्री ट्रेनों का रूट बदलने का आदेश जारी कर दिया, क्योंकि इस रूट से कई यात्री ट्रेनें गुजरती हैं.
नए आदेशों के तहत अब चेतक एक्सप्रेस रेवाड़ी से अलवर, जयपुर होते हुए फुलेरा जाएगी. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी पुराने रेलवे ट्रैक से आ रही थी. हालांकि, हाल ही में प्रधानमंत्री ने डेडीकेटेड फ्रेटलाइन की शुरुआत की थी, लेकिन ये मालगाड़ी पुरानी रेलवे लाइन से ही जा रही थी.
ये भी पढे़ं- शहीद की वीरांगना ने दी सेना मेडल लौटाने की चेतावनी, ये है पूरा मामला