महेंद्रगढ़: हरियाणा के नारनौल में फायरिंग (firing in narnaul) का मामला सामने आया है. यहां रेवाड़ी रोड पर निजी होटल पार्टनरों के बीच आपसी विवाद के चलते फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में एक होटल पार्टनर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस फायरिंग में दूसरा शख्स भी बेहोश हो गया. जिसे इलाज के लिए नारनौल सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खबर है कि धनतेरस की रात रेवाड़ी रोड स्थित युवी नामक होटल में दो पार्टनर बैठे हुए थे. रात 12 बजे के करीब सलारपुर गांव निवासी प्रदीप और दूसरे पार्टनर नीची भांडोर निवासी भूपेंद्र में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि इस विवाद के बाद प्रदीप ने होटल काउंटर में रखी भूपेंद्र की लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली.
भूपेंद्र आइटीबीपी में कार्यरत है तथा उसके पास लाइसेंसी बंदूक है. पिस्टल निकालने के बाद प्रदीप ने अपने आपको उसी लाइसेंसी पिस्टल से गोली (firing in narnaul hotal partners) मार ली. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी जानकारी होटल के स्टाफ ने डायल 112 पर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप को नागरिक अस्पताल भर्ती कराया. वहीं इसी दौरान भूपेंद्र भी बेहोश होकर गिर गया.
ये भी पढ़ें- सिरसा पुलिस ने पकड़ी करोड़ों की हेरोइन, राजस्थान के दो युवक गिरफ्तार
जिसको भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि प्रदीप की गंभीर हालत के कारण उसको आने तक रेफर कर दिया गया. परिजन उसे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में ले गए. इस बारे में सिटी एसएचओ अश्वनी ने बताया कि दोनों पार्टनरों के बीच हुए विवाद के कारण गोली (firing in mahendragarh hotel) चली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. होटल में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है.