नारनौल: अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर किसानों का धरना 40वें दिन शुक्रवार को लघु सचिवालय पर जारी रहा. किसान एनएचएआई द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बढ़वाने की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
24 को करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन
किसान नेता महेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान संघर्ष समिति ने 24 अगस्त को किसानों के अर्धनग्न प्रदर्शन के लिए ढाणी बाठोठा, खानपुर, मढ़ाणा, सेका, दुबलाना, गुवानी, सागरपुर, नूनीकलां व मढ़लाना आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के लिए किसानों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. किसान नेता ने बताया कि भूमि का मुआवजा जब तक सरकार नहीं बढ़ाएगी तब तक यह धरना जारी रहेगा. और 24 अगस्त को सुबह 10 बजे चितवन वाटिका से अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचेंगे.
केंद्रीय मंत्री से करेंगे मांग
वहीं किसान संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि 24 अगस्त के प्रदर्शन के बाद 25 अगस्त को केंद्रीय योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मवीर सिंह से मिलकर भूमि का मुआवजा बढ़ाने की मांग करेंगे,साथ ही जन अशीर्वाद यात्रा पर आ रहे सीएम खट्टर से मुलाकात की भी मांग करेंगे.
मांगे ना मानने पर करेंगे उग्र प्रदर्शन
वहीं किसानों का कहना है कि अगर इन सब कोशिशों के बाद भी सरकार हमारी समस्या का हल नहीं करती तो हम लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे.