महेंद्रगढ़: जिले में एसडीएम दिनेश कुमार व डीएसपी कुशलपाल सिंह ने सब्ज़ी मंडी परिसर में व्यापारियों की एक मीटिंग ली. जिसमें उन्होंने सभी से लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के एतिहात बरतते हुए लॉक डाउन की पालना करने के निर्देश दिए हैं. इसमें उन्होंने कहा कि सब्ज़ी मंडी में दुकानदार उचित दूरी बनाकर दुकानें लगाये जिससे किसी को कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें- पानीपत में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत
उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा जरूरी चीजों की दुकानें सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगी. उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की वे आगे आकर इस संकट के समय लॉकडाउन की पालना करवाए जिससे अपने क्षेत्र में इस बीमारी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- आज से 7 दिन के लिए हरियाणा बंद, सिर्फ इन चीजों के लिए रहेगी छूट
व्यापरियों ने आज की मीटिंग में प्रशासन ने जो निर्णय लिया है उसका सभी व्यापारी मिलकर साथ देंगे और प्रशासन को हमारी जहां भी आवश्यकता पड़ेगी वहां हम खड़े मिलेंगे. हम पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए नियमो की पालना करेंगे.