महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर उच्च अधिकारियों ने सुरक्षा कमिश्नर आर.के. शर्मा की अगुवाई में रेवाड़ी से लेकर महेंद्रगढ़ तक रेलवे लाइन का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण टीम में जयपुर एवं बीकानेर जोन के लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारियों के अलावा लगभग ढाई सौ छोटे-बड़े कर्मचारी शामिल थे.
इस दौरान रेल यात्री संघ के प्रधान सुंदर लाल जोरासिया, महासंघ के प्रधान रामनिवास पटोदा और सतनाली से दीवानचंद आदि ने रेल यात्रियों के सामने आ रही असुविधाओं को लेकर अपने-अपने ज्ञापन रेल विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंपे. इस मौके पर निरीक्षण के लिए आई टीम का स्वागत करने के लिए शहर के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
कभी भी शुरू हो सकता है इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन
निरीक्षण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा कमिश्नर आर.के.शर्मा ने बताया कि आज रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ के बीच नई तैयार की गई विद्युतीकरण लाइन का कार्य पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि दो-चार दिन में इसकी रिपोर्ट संबंधित कार्यालय में पेश कर दी जाएगी.
शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट पेश करने के बाद इस रेलवे ट्रैक पर कभी भी इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रेन का पब्लिक के लिए संचालन होने से पहले हम कुछ दिनों तक ट्रायल के रुप में ट्रेन चलाकर यह देखने की कोशिश करेंगे कि इसमें कुछ खराबी तो नहीं आ रही है. अगर ट्रायल में सब कुछ ठीक रहा तभी हम ट्रेन को पब्लिक के लिए खोलेंगे.
इसे भी पढ़ें: 1 किलोमीटर किया जाएगा भिवानी रेलवे स्टेशन का विस्तार, ऐसे बनेगा व्यापरिक हब
सेफ्टी की जांच के बाद ही शुरू होगी ट्रेनों का संचालन
सुरक्षा कमिश्नर आर.के. शर्मा ने बताया कि हम अभी पब्लिक की सेफ्टी के लिए जरुरी कामों की जांच कर रहे हैं. जैसे - बिजली के खंभों पर डेंजर लिखा होना और एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण आदि की जांच करने के बाद ही हम इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन करेंगे.
उन्होंने बताया कि परीक्षण के तौर पर रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ के बीच इलेक्ट्रिक डीएमयू ट्रेन का संचालन प्रारम्भ होगा. जिसे बाद में बढ़ाकर बीकानेर तक कर दिया जाएगा.