महेंद्रगढ़: यहां के जिला उपायुक्त अजय कुमार ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल में सुरक्षा सहित तमाम प्रबंधों का बारीकी से निरीक्षण किया. डीसी ने सबसे पहले जेल के रसोई घर का निरीक्षण किया तथा कैदियों को दिए जा रहे मैन्यू को देखा.
इसके बाद उन्होंने कैदियों की बैरिकों में जाकर वहां पर नियमानुसार दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. परिसर की साफ-सफाई व पौधों की देखभाल को देखकर उन्होंने जेल प्रशासन के कार्य की सराहना की और निर्देश दिए कि पौधों को इसी प्रकार संरक्षित रखें.
ये भी पढ़े- कुंडली बॉर्डर पर ग्रामीणों और किसानों के बीच झड़प, दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे और पत्थर
उपायुक्त ने लीगल केयर स्पोर्ट सेंटर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही स्थापित किए गए प्रिजन इनमेट कॉलिंग सिस्टम का भी निरीक्षण किया. इस सिस्टम से प्रत्येक कैदी को बायोमेट्रिक से तय समय तक उनके घर वालों से बात करने का मौका दिया जाता है.
यहां पर स्थापित लाइब्रेरी में उन्होंने उपलब्ध किताबों की गहनता से जांच की. डीसी ने जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा यहां पर कुछ दिन पहले ही स्थापित बेसिक लाइफ स्पोर्ट मशीन की जानकारी ली.
ये भी पढ़े- फतेहाबाद में कोरोना के चलते 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम
हरियाणा की यह पहली जेल है जहां पर इस मशीन के लिए सभी वार्डन को प्रशिक्षित किया जा चुका है. उपायुक्त ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मशीन की कार्यप्रणाली को समझा. यह मशीन अचानक ह्दय आघात के दौरान मानव के जीवन को बचाने में सहायक होती है.
उपायुक्त ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 की सभी गाइडलाइन की पालना करें. जेल में कैदियों के बीच दो गज की दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें साथ ही मास्क जरूर पहनें.
इस मौके पर डीएसपी कुलदीप हुड्डा ने बताया कि नए आने वाले हर हवालाती का एंटीजन टेस्ट किया जाता है तथा सरकार की हिदायतों के अनुसार समय-समय पर बंदियों को कोविड-19 के बचाव की जानकारी दी जाती है. साथ ही हर बैरिग में कोरोना वायरस से बचाव के इस्तहार लगाए गए हैं.