महेंद्रगढ़: सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर कार्यरत सैनिक का बीमारी के चलते देहांत हो गया. जिसका अंतिम संस्कार शनिवार को उसके पैतृक गांव बिहाली में राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
बताया जा रहा है कि बिहाली निवासी सतेंद्र कुमार सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. पिछले कुछ समय से वो बीमार चल रहे थे. सैनिक ने शुक्रवार शाम अंतिम सांस ली. सैनिक के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह पैतृक गांव बिहाली लाया गया और राज्य सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया.
जैसे ही सैनिक का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो चारों ओर मातम सा छा गया. वो अपने पीछे अपनी पत्नी के अलावा बेटे और बेटी को छोड़ गए. उनका बेटा भी सीआरपीएफ में देश सेवा में जुड़ा हुआ है.
ये भी पढे़ं- 400 किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चलाकर सिंघु बॉर्डर पहुंचे दो सगे भाई
अटेली से भाजपा के विधायक सीताराम यादव के पुत्र प्रवीण यादव ने कहा कि सैनिक की मौत से गांव में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र को भी अपूरणीय क्षति हुई है. जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता.