महेंद्रगढ़: विमला हत्याकांड (Vimala Murder Case Mahendragarh) में मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर को जिला अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत दोषी (Vimala Murder Case Papla Gurjar Guilty) ठहराया है. कल यानी 26 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी. बता दें कि धारा 302 में फांसी या उम्रकैद की सजा का प्रावधान है. पपला गुर्जर ने साल 2015 में खरौली गांव में विमला नाम की महिला को घर में घुसकर 23 गोलियां मारी थी. जिससे विमला की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में दोषी पपला गुर्जर को कल सजा सुनाई जाएगी.
साल 2015 में विमला नाम की महिला की उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब विमला अपने घर में रात के समय सो रही थी. विमला के शरीर पर करीब 27 से ज्यादा गोलियां मारी गई. जिसके चलते विमला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उसी मामले के तहत पपला गुर्जर व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस चल रहा था. करीब 6 साल बाद विमला की हत्या के मामले में कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को अदालत ने दोषी ठहराया है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या मामला: दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में कोर्ट परिसर में गोली चला पुलिसकर्मियों को घायल कर कोर्ट से फरार होने वाला कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर आज कानून के शिकंजे में है. ये वही कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर है जिसे राजस्थान के बहरोड़ थाने में पपला गुर्जर के गुर्गे AK47 जैसे आधुनिक हथियारों के दम पर छुड़वा ले गए थे.