महेंद्रगढ़: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं इस दौरान लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है. इस बीच महेंद्रगढ़ से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का दूसरा मामला सामने आया है. जहां वैक्सीन की दूसरी डोज लगाए बिना ही वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया.
ये मामला महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी विधानसभा के गांव धोलेरा से सामने आया है. जहां लीला राम नामक व्यक्ति जब वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए बीगोपुर पीएचसी पहुंचा तो वहां उपस्थित स्टाफ ने रिकॉर्ड चेक करने के बाद बताया कि आपका कोई डेटा उपलब्ध नहीं है. चैक करने पर जब रिकॉर्ड मिला तो दूसरी डोज लगवाने के लिए बाद में आने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, बिना वैक्सीन लगाए ही बना दिया युवक का सर्टिफिकेट
इसके बाद व्यक्ति अपने घर वापस आ गया. तीन दिन बाद व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा पता लगा कि उसे वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है. मैसेज को लेकर वह दोबारा से अस्पताल में पहुंचा. जहां से ये कहकर उसे घर वापस भेज दिया गया कि आपको वैक्सीन लग चुकी है और आप का प्रमाण पत्र भी जारी हो चुका है. बाद में पीड़ित ने फिर डॉक्टर से संपर्क किया तो बताया गया कि मैसेज गलती से चला गया था, और बाद में दूसरी डोज लगाने की बात कही गई.
इस मामले को लेकर जब सिविल सर्जन अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में जिले में रोजाना लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. कहां गलती हुई है इसकी जांच करने के बाद ही पता लग सकता है. वैसे अगर ऐसा हुआ है तो उस व्यक्ति को वैक्सीन की दूसरी डोज जरूर लगाई जाएगी. वह मेरे से आकर मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कैथल: महिला ने लगवाई कोवैक्सीन, सर्टिफिकेट मिला कोविशील्ड का, फाइल से रिकॉर्ड गायब
बता दें कि, महेंद्रगढ़ जिले में वैक्सीन को लेकर लापरवाही करने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जब महेंद्रगढ़ में बिना कोरोना का टीका लगाए ही एक युवक को विभाग की ओर से सर्टिफिकेट थमा दिया गया था. बावजूद इसके दोबारा से मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में आ गया है कि आखिर एक ही गलती बार-बार कैसे दोहराई जा रही है.