महेंद्रगढ़: मंगलवार को महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच के लिए खिड़की पर लंबी कतार देखने को मिली. इस कतार में अधिकतर वो युवा थे जो देश की सेवा करने के लिए सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं.
दरअसल, सरकार ने भर्ती के लिए फिजिकल से पहले अब कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. यही कारण है कि महेंद्रगढ़ के युवा जो सेना में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं वो लंबी कतारों में लगे हैं. लेकिन इन्हें दिक्कत इस बात ये है कि कोरोना जांच के लिए उनसे 700 रुपये की मांग की जा रही है.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम: अवैध कॉलोनियों में सरकारी सुविधाओं के लिए पोर्टल लॉन्च, 7 दिनों में दे सकते हैं जानकारी
लाइन में लगे एक युवा जगबीर ने बताया कि वो सेना में सर्विस करना चाहता है और देश सेवा के लिए तैयार है, लेकिन कोरोना जांच के नाम पर सरकारी अस्पताल में लूट मचाई जा रही है. उसने कहा कि यहां कोरोना जांच के लिए 700 रुपये लिए जा रहे हैं, जो गलत है.
सेना में भर्ती का सपना देख रहे एक युवक के चाचा ने भी अपना दर्द बयां किया. सतीश खेड़ा ने कहा कि वो अपने भतीजे का कोरोना टेस्ट करवाने के लिए आए थे, लेकिन जब यहां आकर देखा तो 700 रुपये फीस ली जा रही है. उन्होंने कहा कि ये सरासर गलत है. युवाओं से कोरोना जांच के लिए इतने रुपये लेना गलत है.