ETV Bharat / state

जन आशीर्वाद यात्रा: सीएम ने नारनौल में किया 40.77 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास - नारनौल को सीएम की सौगात

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने रविवार को नारनौल जिले में जन आशीर्वाद यात्रा की. इस दौरान सीएम ने महेंद्रगढ़ जिले में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

मनोहर लाल
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 8:27 PM IST

महेंद्रगढ़: अबकी बार 75 पार के नारे के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा नारनौल के रेस्ट हाउस से रवाना हुई. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेस्ट हाउस से लगभग 40.77 करोड़ रुपए की आठ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

सीएम ने नारनौल में किया कई योजनाओं का शिलान्यास, देखें वीडियो

इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये यात्रा हरियाणा के लोगों से आशीर्वाद लेने की यात्रा है. जनता ने 2014 में हमें सरकार बनाने का मौका दिया था. इन पांच साल में हमने पूरी ईमानदारी के साथ हर वर्ग और क्षेत्र का विकास किया है. हमने पांच साल में जितना विकास किया है, वो पिछली सरकारों में कभी नहीं हुए.

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप हमारे पांच साल के कार्यों से संतुष्ट हैं तो आप अगले पांच साल का हमारा लाइसेंस रिन्यू कर दो. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर परिवार को समृद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री समृद्धि योजना चलाई है. इस योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 15 हजार से कम है, उन्हें हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

सीएम ने नारनौल में किया कई योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोक निर्माण विश्राम गृह से लगभग 5 करोड़ की लागत से बने एकीकृत बागवानी विकास केंद्र का उद्घाटन किया. ये उत्कृष्टता केंद्र 12 एकड़ भूमि में बना है. इस उत्कृष्टता केन्द्र से जिले के किसानों को बागवानी से संबंधित तकनीकों की जानकारी मिलेगी.

इसके अलावा सीएम ने लगभग 318.04 लाख रुपए की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन हसनपुर का उद्घाटन किया. इस सब स्टेशन से 18 गांवों को बिजली सप्लाई मिलेगी. इसके अलावा नारनौल के नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम में लगभग 325 लाख रुपए की लागत से बने खेल सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया. ये खेल सुविधा केंद्र लगभग 14 हजार वर्ग फिट में बनकर तैयार हुआ है. इसमें सभी तरह की खेल सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.

सीएम ने महेंद्रगढ़ में लगभग 130.75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले एनवीएम का शिलान्यास किया. नई सब्जी मंडी महेंद्रगढ़ के विस्तार के लिए कुल 4840 वर्ग गज अधिग्रहण की गई है. इसमें कुल 10 दुकान और 11 बूथ बनने हैं.

इस विस्तार मण्डी में चार दिवारी, कम्प्यूटर कमरा, प्रवेश द्वार, शैड और सुलभ शौचालय, प्याऊ और सीमेंटेड रोड, सीवर और पानी लाइन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य अलॉट कर दिया है. ये 9 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.

महेंद्रगढ़: अबकी बार 75 पार के नारे के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा नारनौल के रेस्ट हाउस से रवाना हुई. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेस्ट हाउस से लगभग 40.77 करोड़ रुपए की आठ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

सीएम ने नारनौल में किया कई योजनाओं का शिलान्यास, देखें वीडियो

इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये यात्रा हरियाणा के लोगों से आशीर्वाद लेने की यात्रा है. जनता ने 2014 में हमें सरकार बनाने का मौका दिया था. इन पांच साल में हमने पूरी ईमानदारी के साथ हर वर्ग और क्षेत्र का विकास किया है. हमने पांच साल में जितना विकास किया है, वो पिछली सरकारों में कभी नहीं हुए.

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप हमारे पांच साल के कार्यों से संतुष्ट हैं तो आप अगले पांच साल का हमारा लाइसेंस रिन्यू कर दो. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर परिवार को समृद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री समृद्धि योजना चलाई है. इस योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 15 हजार से कम है, उन्हें हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

सीएम ने नारनौल में किया कई योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोक निर्माण विश्राम गृह से लगभग 5 करोड़ की लागत से बने एकीकृत बागवानी विकास केंद्र का उद्घाटन किया. ये उत्कृष्टता केंद्र 12 एकड़ भूमि में बना है. इस उत्कृष्टता केन्द्र से जिले के किसानों को बागवानी से संबंधित तकनीकों की जानकारी मिलेगी.

इसके अलावा सीएम ने लगभग 318.04 लाख रुपए की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन हसनपुर का उद्घाटन किया. इस सब स्टेशन से 18 गांवों को बिजली सप्लाई मिलेगी. इसके अलावा नारनौल के नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम में लगभग 325 लाख रुपए की लागत से बने खेल सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया. ये खेल सुविधा केंद्र लगभग 14 हजार वर्ग फिट में बनकर तैयार हुआ है. इसमें सभी तरह की खेल सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.

सीएम ने महेंद्रगढ़ में लगभग 130.75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले एनवीएम का शिलान्यास किया. नई सब्जी मंडी महेंद्रगढ़ के विस्तार के लिए कुल 4840 वर्ग गज अधिग्रहण की गई है. इसमें कुल 10 दुकान और 11 बूथ बनने हैं.

इस विस्तार मण्डी में चार दिवारी, कम्प्यूटर कमरा, प्रवेश द्वार, शैड और सुलभ शौचालय, प्याऊ और सीमेंटेड रोड, सीवर और पानी लाइन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य अलॉट कर दिया है. ये 9 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.

Intro:मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा जिले से रवाना

मुख्यमंत्री ने जिले में लगभग 40.77 करोड़ की आठ परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

जनता से बोले सीएम, अगले पांच वर्ष का लाइसेंस रिन्यू कर दो

नारनौल। अबकी बार 75 पार के नारे के साथ मुख्यमंत्री मनोहरलाल की जन आशीर्वाद यात्रा आज नारनौल के रेस्ट हाउस से रवाना हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेस्ट हाउस से लगभग 40.77 करोड़ रुपए की आठ परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरे हरियाणा के लोगों से आशीर्वाद लेने की यात्रा है। जनता ने 2014 में हमें सरकार बनाने का मौका दिया था। इन पांच साल में हमने पूरी ईमानदारी के साथ हर वर्ग व क्षेत्र का विकास किया है। हमने पांच साल में जितना विकास किया है वह पिछली सरकारों में कभी नहीं हुए। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप हमारे पांच साल के कार्यों से संतुष्ट हैं तो आप अगले पांच साल का हमारा लाइसेंस रिन्यू कर दो।

उन्होंने कहा कि सरकार ने हर परिवार को समृद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री समृद्धि योजना चलाई है। इस योजना के तहत जिन परिवार की वार्षिक आय 15 हजार से कम है उन्हें हर वर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 




Body:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज लोक निर्माण विश्राम गृह से सुंदरह में लगभग 5 करोड़ की लागत से बने एकीकृत बागवानी विकास केंद्र का उद्घाटन किया। यह उत्कृष्टता केंद्र 12 एकड़ भूमि में बना है। इस उत्कृष्टता केन्द्र से जिला के किसानों को बागवानी से संबंधित तकनीकों की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा खेती से संबंधित नई खोजें, संरक्षित खेती, पोली हाऊस, नेट हाऊस, वाक-ईन-टनल, टपका सिंचाई पद्धति, जैविक खेती को इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सीएम ने लगभग 318.04 लाख रुपए की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन हसनपुर का उद्घाटन किया। इस सब स्टेशन से 18 गांवों को बिजली सप्लाई मिलेगी। 

इसके अलावा नारनौल के नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम में लगभग 325 लाख रुपए की लागत से बने खेल सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। यह खेल सुविधा केंद्र लगभग 14 हजार वर्ग फिट में बनकर तैयार हुआ है। इसमें सभी तरह की खेल सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। वहीं कनीना में लगभग 1423.92 लाख रुपए की लागत से बने 50 बैड के अस्पताल का भी उद्घाटन किया। इस अस्पताल में फिजिशियन शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ व एनैस्थिसिया आदि विशेषज्ञों की सुविधा मिलेगी। 




Conclusion:इसके अलावा सीएम ने बलाह कला में लगभग 360 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का शिलान्यास किया। इसके बनने के बाद हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। मालड़ाबास में लगभग 363.63 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का शिलान्यास किया। नागरिक अस्पताल नारनौल में लगभग 656.41 लाख रुपए की लागत से बनने वाला ट्रामा सेंटर का शिलान्यास किया। 

इसके अलावा महेंद्रगढ़ में लगभग 130.75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले एनवीएम का शिलान्यास किया। नई सब्जी मंडी महेन्द्रगढ का विस्तार के लिए कुल 4840 वर्ग गज अधिग्रहण की गई है। इसमें कुल 10 दुकान व 11 बूथ बनने है व इस विस्तार मण्डी में चारदिवारी, कम्प्यूटर कमरा, प्रवेश द्वार, शैड तथा सुलभ शौचालय, प्याऊ व सीमेंटेड रोड, सिवर व पानी लाईन अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य अलाट कर दिया है। यह 9 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव, चेयरमैन गोबिंद भारद्वाज, भाजपा के जिला प्रधान शिवकुमार महता के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.