महेंद्रगढ़: अबकी बार 75 पार के नारे के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा नारनौल के रेस्ट हाउस से रवाना हुई. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेस्ट हाउस से लगभग 40.77 करोड़ रुपए की आठ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये यात्रा हरियाणा के लोगों से आशीर्वाद लेने की यात्रा है. जनता ने 2014 में हमें सरकार बनाने का मौका दिया था. इन पांच साल में हमने पूरी ईमानदारी के साथ हर वर्ग और क्षेत्र का विकास किया है. हमने पांच साल में जितना विकास किया है, वो पिछली सरकारों में कभी नहीं हुए.
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप हमारे पांच साल के कार्यों से संतुष्ट हैं तो आप अगले पांच साल का हमारा लाइसेंस रिन्यू कर दो. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर परिवार को समृद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री समृद्धि योजना चलाई है. इस योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 15 हजार से कम है, उन्हें हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
सीएम ने नारनौल में किया कई योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोक निर्माण विश्राम गृह से लगभग 5 करोड़ की लागत से बने एकीकृत बागवानी विकास केंद्र का उद्घाटन किया. ये उत्कृष्टता केंद्र 12 एकड़ भूमि में बना है. इस उत्कृष्टता केन्द्र से जिले के किसानों को बागवानी से संबंधित तकनीकों की जानकारी मिलेगी.
इसके अलावा सीएम ने लगभग 318.04 लाख रुपए की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन हसनपुर का उद्घाटन किया. इस सब स्टेशन से 18 गांवों को बिजली सप्लाई मिलेगी. इसके अलावा नारनौल के नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम में लगभग 325 लाख रुपए की लागत से बने खेल सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया. ये खेल सुविधा केंद्र लगभग 14 हजार वर्ग फिट में बनकर तैयार हुआ है. इसमें सभी तरह की खेल सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.
सीएम ने महेंद्रगढ़ में लगभग 130.75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले एनवीएम का शिलान्यास किया. नई सब्जी मंडी महेंद्रगढ़ के विस्तार के लिए कुल 4840 वर्ग गज अधिग्रहण की गई है. इसमें कुल 10 दुकान और 11 बूथ बनने हैं.
इस विस्तार मण्डी में चार दिवारी, कम्प्यूटर कमरा, प्रवेश द्वार, शैड और सुलभ शौचालय, प्याऊ और सीमेंटेड रोड, सीवर और पानी लाइन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य अलॉट कर दिया है. ये 9 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.