महेंद्रगढ़: जिले में ओवरलोड वाहन को लेकर एक बैठक की गई. उपायुक्त अजय कुमार ने आज लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि जिला में किसी भी सूरत में ओवरलोड वाहन नहीं चलने चाहिए. डीसी आज हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन के साथ हुई वीडियो काॉफ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे.
ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन ने की बैठक
जिला उपायुक्त ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि पुलिस, खनन और आरटीए कार्यालय के अधिकारी एक संयुक्त टीम बनाकर 24 घंटे ऐसे वाहनों पर नजर रखें. उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों से न केवल दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है बल्कि सड़कों को भी नुकसान होता है. उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में फिर से नाके लगाने के लिए स्थान का चयन किया जाए.
दिए सख्त आदेश
इसके अलावा माइनिंग क्षेत्र में भी रवाना पर्ची आदि की सख्ती के साथ चैकिंग की जाए. डीसी ने कहा कि तय सीमा से अधिक वजन ढोने वाले वाहनों के लगातार चालान काटे जाएं. ऐसे रास्तों में भी लगातार चैकिंग की जाए जो कच्चे हैं और रात को वहां से ओवर लोड वाहन गुजरते हैं.
ये भी पढ़ें- विकास और युवाओं को रोजगार देना हमारे मुख्य मुद्दे- शक्तिरानी शर्मा
उन्होंने अन्य राज्यों की बाउंडरी पर भी चौकसी रखने को कहा. इसके अलावा दूसरे जिलों के अधिकारियों के साथ इसकी रोकथाम के लिए लगातार तालमेल बनाए रखे. साथ ही उन्होंने कहा कि ओवर लोड वाहनों के वजन देखने के लिए भी और बेहतर इंतजाम किए जाए. माइनिंग क्षेत्र में लगाए गए तोल के कांटे का भी औचक निरीक्षण करें. किसी भी हालात में वजन और रवाना पर्ची में अंतर नहीं होना चहिए.