ETV Bharat / state

पुलिस ने जिस गोदाम पर छापा मारा चोरों ने उसी में लगाई सेंध, जानें पूरा मामला - नशीले पदार्थों की ब्लैक मार्केटिंग महेंद्रगढ़

नांगल चौधरी पुलिस ने बंद गोदाम पर छापा मारा था. पुलिस ने गोदाम से भारी मात्रा में ज़र्दा और गुटखों का स्टॉक पकड़ा था. मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

Black marketing narcotics Nangal Chaudhary
Black marketing narcotics Nangal Chaudhary
author img

By

Published : May 5, 2021, 8:14 AM IST

महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गर्ल्स स्कूल के निकट बने एक बंद गोदाम पर छापा मारा. पुलिस ने गोदाम से भारी मात्रा में ज़र्दा और गुटखों का स्टॉक पकड़ा था. पुलिस ने बिल के आधार पर वहां जमा किए माल के मिलान बाबत जिला सेलटेक्स अधिकारी और फूड सेफ़्टी विभाग को सूचित किया.

हैरानी की बात ये है कि विभागीय अधिकारियों की टीम तीन दिन बीत जाने के बाद भी जांच के लिए मौके पर नहीं पहुंची. शनिवार की रात चोरों ने उक्त गोदाम का शटर तोड़ माल साफ कर दिया. पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.

लोगों ने आशंका जताई कि उक्त गोदाम में चोरी नहीं हुई, बल्कि बिल में दर्शाए गए माल का हिसाब बराबर करने के लिए ही फिल्मी अंदाज से घटना को अंजाम दिया गया. मामले की नज़ाकत को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच का जिम्मा साइबर सेल के हवाले कर दिया है. साइबर सेल टीम के अधिकारी मामले की जांच में जुटे है. उम्मीद जताई जा रही है कि जीएसटी की चोरी से जुड़ा ये मामला जमाखोरों की जमीनी हकीकत का खुलासा कर सकता है.

ये भी पढ़ें- सिंघम स्टाइल में गार्ड ने लुटेरों से लिया पंगा, लुटने से बचा लिया बैंक

लोगों के बीच ये भी आशंका है कि कालाबाजारी को बढ़ावा देने वाले लोगों की ऊंची पहुंच के चलते मामले को रफादफा करने की योजना बनाई जा रही है, इस खेल में जिलस्तरीय अधिकारियों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता. कस्बे में मिलावटी खाद्य तेलों की बिक्री ज़ोरों पर है. कई बार स्वस्थ्य विभाग को मामले की जानकारी दी. इसके बाद भी मिलावट का काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई है. विभागीय रवैये को देखते हुए लोगों ने शिकायत करना भी बंद कर दिया है.

महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गर्ल्स स्कूल के निकट बने एक बंद गोदाम पर छापा मारा. पुलिस ने गोदाम से भारी मात्रा में ज़र्दा और गुटखों का स्टॉक पकड़ा था. पुलिस ने बिल के आधार पर वहां जमा किए माल के मिलान बाबत जिला सेलटेक्स अधिकारी और फूड सेफ़्टी विभाग को सूचित किया.

हैरानी की बात ये है कि विभागीय अधिकारियों की टीम तीन दिन बीत जाने के बाद भी जांच के लिए मौके पर नहीं पहुंची. शनिवार की रात चोरों ने उक्त गोदाम का शटर तोड़ माल साफ कर दिया. पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.

लोगों ने आशंका जताई कि उक्त गोदाम में चोरी नहीं हुई, बल्कि बिल में दर्शाए गए माल का हिसाब बराबर करने के लिए ही फिल्मी अंदाज से घटना को अंजाम दिया गया. मामले की नज़ाकत को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच का जिम्मा साइबर सेल के हवाले कर दिया है. साइबर सेल टीम के अधिकारी मामले की जांच में जुटे है. उम्मीद जताई जा रही है कि जीएसटी की चोरी से जुड़ा ये मामला जमाखोरों की जमीनी हकीकत का खुलासा कर सकता है.

ये भी पढ़ें- सिंघम स्टाइल में गार्ड ने लुटेरों से लिया पंगा, लुटने से बचा लिया बैंक

लोगों के बीच ये भी आशंका है कि कालाबाजारी को बढ़ावा देने वाले लोगों की ऊंची पहुंच के चलते मामले को रफादफा करने की योजना बनाई जा रही है, इस खेल में जिलस्तरीय अधिकारियों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता. कस्बे में मिलावटी खाद्य तेलों की बिक्री ज़ोरों पर है. कई बार स्वस्थ्य विभाग को मामले की जानकारी दी. इसके बाद भी मिलावट का काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई है. विभागीय रवैये को देखते हुए लोगों ने शिकायत करना भी बंद कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.