महेंद्रगढ़: नारनौल के कॉलेजों में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो जाएगी. जिसके तहत कॉलेज में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 8 जून से 28 जून रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
ऑनलाइन आवेदन वेरिफाई होने के बाद आवेदक को 10 नंबर की एक यूनिक आईडी दी जाएगी. इसके बाद जुलाई में दो मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके अलावा 15 जुलाई के बाद वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी.
16 जुलाई से कॉलेजों में कक्षाएं आरंभ हो जाएगी. मेरिट लिस्ट में नाम आने पर छात्र-छात्राएं 15 अगस्त तक लेट फीस के साथ कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. इसके बाद भी अगर कोई विद्यार्थी एडमिशन लेना चाहता है तो उसे यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से परमिशन लेनी होगी.
इस बार विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थी को अपना कक्षा 12वीं का रोल नंबर डालना होगा और उसका आवेदन हो जाएगा.
अगर परीक्षा परिणाम रोक लिया गया है तो कैसे मिलेगा दाखिला
अगर किसी विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम रोक लिया जाता है तो उसका डाटा अवेलेबल नहीं होगा. इसलिए ऐसे विद्यार्थियों को आवेदन की अंतिम तिथि तक ऑनलाइन डाटा अपलोड करना होगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उसे फीस जमा करवानी होगी. इसके साथ ही इस बार विद्यार्थी 5 अपनी च्वॉइस के पांच कॉलेज चुन सकेगा.
अगर कोई विद्यार्थी रिजर्व कैटेगरी में आवेदन करता है तो उसे जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, स्पोर्टस सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करनी होगी. मेरिट लिस्ट बनाते समय टॉप पांच सब्जेक्ट शामिल किए जाएंगे. परंतु विद्यार्थी का अनिवार्य सब्जेक्ट में पास होना जरूरी है.
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मेरिट लिस्ट अपने आप जेनरेट होगी. इसके लिए हायर एजुकेशन विभाग ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई से एमओयू किया है. जिसके तहत रोल नंबर डालते ही उसका ऑनलाइन आवेदन फिल हो जाएगा.
मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद विद्यार्थी के पास च्वॉइस के कॉलेज का नाम सहित मोबाइल पर एसएमएस आएगा. जिसके बाद विद्यार्थी फीस के लिए चालान जेनरेट करवाकर ऑनलाइन फीस भरकर कॉलेज में प्रवेश ले सकता है.
15 अगस्त के बाद एडमिशन अलाउड नहीं होंगे
प्रॉस्पेक्टस के लिए जरनल विद्यार्थी को 150 रुपए, एससी को 75 रुपए देने होंगे. लड़कियों के लिए प्रॉस्पेक्ट फ्री रहेगा. 16 जुलाई से कक्षाएं आरंभ कर दी जाएगी. 15 अगस्त के बाद कॉलेज में एडमिशन नहीं होगा.
अगर किसी कारणवश विद्यार्थी दाखिले से वंचित रह जाता है तो वह विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से परमिशन लेकर 22 अगस्त तक दाखिला ले सकता है. एडमिशन में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी लागू रहेगी. साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को वरियता दी जाएगी.