महेंद्रगढ़: 6 घरों से लाखों की चोरी के मामले में खुलासा हुआ है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो टोहाना से महेंद्रगढ़ होते हुए राजस्थान में स्थित बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान पैसे कम पड़े तो उन्होंने महेंद्रगढ़ में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ में 29 और 30 नवंबर की रात को 6 मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले में प्रवीण निवासी नरवाना, अमित उर्फ तोता निवासी टोहाना, श्रवन उर्फ गोलू, सुरेश उर्फ वकील निवासी टोहाना और सुखबीर उर्फ छोटू निवासी टोहाना को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 6 से 7 लाख की नकदी और सामान पर हाथ साफ किया था.
ये भी पढ़िए: निजी अस्पताल में शर्मनाक वारदात: मंदबुद्धी युवती से दो कर्मियों पर सामुहिक दुष्कर्म का आरोप
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि टोहाना से महेंद्रगढ़ होते हुए वो बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान पैसे कम पड़ गए, जिसके चलते उन्हें महेंद्रगढ़ में बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चोरी हुआ सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.
इसके अलावा डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का भी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मोटर साइकिल की एजेंसी दिलाने का झांसा देकर करीब 36 लाख रुपये का फ्रॉड करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.