ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ में 92 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार - loksabha

महेंद्रगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचान के आधार पर एक आरोपी को 92 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.

92 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 10:43 AM IST

महेंद्रगढ़: बीती रात नांगल चौधरी पुलिस ने DSP साधु राम के नेतृत्व में गांव मेघोत विन्जा में 92 किलो 700 ग्राम गांजा और 3 किलो 50 ग्राम सुल्फा बेचते हुए आरोपी विक्रम को गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.

DSP साधु राम ने बताया कि लोक सभा के चुनाव नजदीक होने पर अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हो जाते हैं. आरोपी विक्रम के बारे में भी सूचना मिली कि गांव मेघोत विन्जा में बहुत बड़े पैमाने पर सुल्फा गांजा का कारोबार हो रहा है. जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन को दी गई.

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने कल शाम DSP साधु राम के नेतृत्व में एक टीम तैयार की जिसमें एसएचओ नांगल चौधरी, को भी टीम में शामिल किया गया और तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी विक्रम के घर पर छापा मारकर घर से 92 किलो 700 ग्राम गांजा व 3 किलो 50 ग्राम सुल्फा बरामद किया गया. बिके हुए गांजे के 32 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

आरोपी विक्रम ने पूछताछ पर बताया कि वह गांव के पास ही पहाड़ में पत्थर तोड़कर मजदूरी का काम था. 5 महीने पहले आरोपी की मुलाकात किसी राजस्थान के व्यक्ति से हुई और उसने सुल्फा गांजा बेचने की सलाह दी और शुरुआत में आरोपी चोरी छुपे कम मात्रा में सुल्फा गांजा उस व्यक्ति से लेता था. अब चुनाव के नजदीक आने पर आरोपी ने 100 किलो के करीब गांजा व 3 किलो से ज्यादा सुल्फा मंगवाया.

साधु राम, डीएसपी

आरोपी के तार राजस्थान के अलवर जिले के तस्करों से जुड़े हैं . जो भारी मात्रा में नशीले पदार्थो की तस्करी करते हैं. अब एक टीम उस आरोपी की तलाश में पुलिस अधीक्षक ने रवाना की है, जो इस आरोपी को सुल्फा गांजा सप्लाई करता था. आरोपी को अब रिमांड पर लेकर अन्य तस्करों का पता किया जाएगा.

महेंद्रगढ़: बीती रात नांगल चौधरी पुलिस ने DSP साधु राम के नेतृत्व में गांव मेघोत विन्जा में 92 किलो 700 ग्राम गांजा और 3 किलो 50 ग्राम सुल्फा बेचते हुए आरोपी विक्रम को गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.

DSP साधु राम ने बताया कि लोक सभा के चुनाव नजदीक होने पर अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हो जाते हैं. आरोपी विक्रम के बारे में भी सूचना मिली कि गांव मेघोत विन्जा में बहुत बड़े पैमाने पर सुल्फा गांजा का कारोबार हो रहा है. जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन को दी गई.

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने कल शाम DSP साधु राम के नेतृत्व में एक टीम तैयार की जिसमें एसएचओ नांगल चौधरी, को भी टीम में शामिल किया गया और तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी विक्रम के घर पर छापा मारकर घर से 92 किलो 700 ग्राम गांजा व 3 किलो 50 ग्राम सुल्फा बरामद किया गया. बिके हुए गांजे के 32 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

आरोपी विक्रम ने पूछताछ पर बताया कि वह गांव के पास ही पहाड़ में पत्थर तोड़कर मजदूरी का काम था. 5 महीने पहले आरोपी की मुलाकात किसी राजस्थान के व्यक्ति से हुई और उसने सुल्फा गांजा बेचने की सलाह दी और शुरुआत में आरोपी चोरी छुपे कम मात्रा में सुल्फा गांजा उस व्यक्ति से लेता था. अब चुनाव के नजदीक आने पर आरोपी ने 100 किलो के करीब गांजा व 3 किलो से ज्यादा सुल्फा मंगवाया.

साधु राम, डीएसपी

आरोपी के तार राजस्थान के अलवर जिले के तस्करों से जुड़े हैं . जो भारी मात्रा में नशीले पदार्थो की तस्करी करते हैं. अब एक टीम उस आरोपी की तलाश में पुलिस अधीक्षक ने रवाना की है, जो इस आरोपी को सुल्फा गांजा सप्लाई करता था. आरोपी को अब रिमांड पर लेकर अन्य तस्करों का पता किया जाएगा.

नारनौल। बीती रात नांगल चौधरी पुलिस ने DSP साधु राम के नेतृत्व में गांव मेघोत विन्जा में 92 किलो 700 ग्राम गांजा व 3  किलो 50 ग्राम  सुल्फा बेचते हुए आरोपी विक्रम को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। आरोपी को आज न्यायलय नारनौल पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

DSP साधु राम ने बताया कि लोक सभा के चुनाव नजदीक होने पर अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हो जाते है। आरोपी विक्रम के बारे में भी सूचना मिली कि गांव मेघोत विन्जा में बहुत बड़े पैमाने पर सुल्फा गांजा का कारोबार हो रहा हैं।इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने कल शाम DSP साधु राम के नेतृत्व में एक टीम तैयार की जिसमे एसएचओ नांगल चौधरी, को भी टीम में शामिल किया गया और तुरन्त मौके पर पहुचकर आरोपी विक्रम के घर पर  छापा मारकर घर से 92 किलो 700 ग्राम गांजा व 3 किलो 50 ग्राम सुल्फा बरामद किया गया ओर गांजा बिक्री के 32 हजार रुपये भी बरामद किए। आरोपी के खिलाफ मुकदमा  दर्ज कर गांव से ही गिरफ्तार किया गया हैं और आज आरोपी को कोर्ट पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

आरोपी विक्रम ने पूछताछ पर बताया कि वह गांव के पास ही  पहाड़ में पत्थर तोड़कर मजदूरी का काम था। 5 महीने पहले आरोपी की मुलाकात किसी राजस्थान के व्यक्ति से हुई और उसने सुल्फा गांजा बेचने की सलाह दी और शुरुआत में आरोपी चोरी छुपे कम मात्रा में सुल्फा गांजा उस व्यक्ति से लेता था। अब चुनाव के नजदीक आने पर आरोपी ने 100 किलो के करीब गांजा व 3 किलो से ज्यादा सुल्फा मंगवाया ताकि चुनाव में इस मादक पदार्थ की सप्लाई कर सके ।

आरोपी के तार  राजस्थान के अलवर जिले के तस्करों से जुड़े हैं  जो भारी मात्रा में नशीले पदार्थो की तस्करी करते हैं। अब एक टीम उस आरोपी की तलाश में पुलिस अधीक्षक ने रवाना की है, जो इस आरोपी को सुल्फा गांजा सप्लाई करता था। आरोपी को अब रिमांड पर लेकर अन्य तस्करों का पता किया जाएगा और इसमे ओर भी गिरफ्तारी हो सकती हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.