ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: इन 14 सरकारी कॉलेजों में दाखिले जारी, ये 2 नए कोर्स भी शुरू - आवेदन जारी

इस नए सत्र में छात्रों के लिए 2 नए विष्यों की कक्षाएं भी शुरू की जा रही है. इस बार पीजी कॉलेज में एमएससी कम्प्यूटर साइंस और एमए हिन्दी विषय की कक्षाएं शुरू हो रही हैं.

महेंद्रगढ़: जिले के इन 14 सरकारी कॉलेजों में दाखिले जारी, ये 2 नए कोर्स भी शुरू
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 12:27 PM IST

महेंद्रगढ़: जिले के 14 कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में कॉलेजों और साइबर कैफे में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों की भीड़ देखने को मिल रही है.

सरकारी कॉलेजों में दाखिले जारी

28 जून तक कर सकते हैं आवेदन

14 सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. जो 28 जून तक चलेगी. इसके बाद जुलाई में दो मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके आधार पर दाखिले होंगे. वहीं 5 जुलाई के बाद वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी. 16 जुलाई से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएगी. मेरिट लिस्ट में नाम आने पर छात्र-छात्राएं 15 अगस्त तक लेट फीस के साथ कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.

इस नए सत्र में छात्रों के लिए 2 नए विष्यों की कक्षाएं भी शुरू की जा रही है. इस बार पीजी कॉलेज में एमएससी कम्प्यूटर साइंस और एमए हिन्दी विषय की कक्षाएं शुरू हो रही है. ऐसे में इन विषय की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को बाहर या दूसरे कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा.

जिले के कॉलेजों में सीटों की संख्या:

1.नारनौल पीजी कॉलेज

कोर्स सीटें
बीए 660
बीकॉम 240
बीएससी (नॉन मेडिकल) 360
बीएससी (मेडिकल) 160
बीसीए 40
बीएससी (कंप्यूटर साइंस) 40
बीबीए 60

2. महिला कॉलेज नारनौल

कोर्स सीटें
बीए 800
बीकॉम 160
बीएससी (नॉन मेडिकल) 160
बीएससी(मेडिकल) 80

3. अटेली कॉलेज

कोर्स सीटें
बीए 840
बीकॉम 80
बीएससी(नॉन मेडिकल) 160
बीसीए 60

4. पीजी कॉलेज महेंद्रगढ़

कोर्स सीटें
बीए 600
बीसीए 40
बीएससी(नॉन मेडिकल) 400
बीएससी(मेडिकल) 160
बीकॉम 80

महेंद्रगढ़: जिले के 14 कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में कॉलेजों और साइबर कैफे में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों की भीड़ देखने को मिल रही है.

सरकारी कॉलेजों में दाखिले जारी

28 जून तक कर सकते हैं आवेदन

14 सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. जो 28 जून तक चलेगी. इसके बाद जुलाई में दो मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके आधार पर दाखिले होंगे. वहीं 5 जुलाई के बाद वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी. 16 जुलाई से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएगी. मेरिट लिस्ट में नाम आने पर छात्र-छात्राएं 15 अगस्त तक लेट फीस के साथ कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.

इस नए सत्र में छात्रों के लिए 2 नए विष्यों की कक्षाएं भी शुरू की जा रही है. इस बार पीजी कॉलेज में एमएससी कम्प्यूटर साइंस और एमए हिन्दी विषय की कक्षाएं शुरू हो रही है. ऐसे में इन विषय की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को बाहर या दूसरे कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा.

जिले के कॉलेजों में सीटों की संख्या:

1.नारनौल पीजी कॉलेज

कोर्स सीटें
बीए 660
बीकॉम 240
बीएससी (नॉन मेडिकल) 360
बीएससी (मेडिकल) 160
बीसीए 40
बीएससी (कंप्यूटर साइंस) 40
बीबीए 60

2. महिला कॉलेज नारनौल

कोर्स सीटें
बीए 800
बीकॉम 160
बीएससी (नॉन मेडिकल) 160
बीएससी(मेडिकल) 80

3. अटेली कॉलेज

कोर्स सीटें
बीए 840
बीकॉम 80
बीएससी(नॉन मेडिकल) 160
बीसीए 60

4. पीजी कॉलेज महेंद्रगढ़

कोर्स सीटें
बीए 600
बीसीए 40
बीएससी(नॉन मेडिकल) 400
बीएससी(मेडिकल) 160
बीकॉम 80
Intro:नए सत्र से पीजी कॉलेज में लगेगी एमएससी कम्प्यूटर साइंस व एमए हिन्दी की कक्षाएं

जिला के 14 महाविद्यालायों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी


नारनौल। जिला महेंद्रगढ़ में 14 महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन प्रक्रिया 8 जून से आरंभ हो चुकी है। ऐसे में कॉलेजों व साईबर कैफे पर आॅनलाइन आवेदन करवाने वाले विद्यार्थियों की भीड़ देखी जा सकती है। इस नए सत्र में विद्यार्थियों के लिए दो नए विषयों की कक्षाएं भी लगेगी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस सत्र से पीजी कॉलेज में एमएससी कम्प्यूटर साइंस व एमए हिन्दी विषय की कक्षाएं शुरू करने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में इस विषय की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को बाहर या अन्य कॉलेज में नहीं जाना पड़ेगा।




Body:जिले महेंद्रगढ़ में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी से संबद्ध 14 सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए दाखिला शेड्यूल अनुसार 28 जून कॉलेज में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन होंगे। इसके बाद जुलाई में दो मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके आधार पर दाखिले होंगे। वहीं 15 जुलाई के बाद वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। 16 जुलाई से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएगी। मेरिट लिस्ट में नाम आने पर छात्र-छात्राएं 15 अगस्त तक लेट फीस के साथ कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।


Conclusion:जिले के कालेजों में सीटों की संख्या

नारनौल पीजी कॉलेज: यूजी कोर्स में बीए प्रथम वर्ष की 660, बीकॉम में 240, बीएससी नान मेडिकल में 360, बीएससी मेडिकल में 160, बीसीए में 40, बीएससी कंप्यूटर साइंस में 40, बीबीए में 60 सीटें है।

महिला कॉलेज नारनौल: बीए प्रथम वर्ष की 800, बीकॉम में 160, बीएससी नॉन मेडिकल में 160, बीएससी मेडिकल में 80 सीटें है।

अटेली कॉलेज: बीए प्रथम वर्ष की 640, बीकॉम में 80, बीएससी नॉन मेडिकल में 160, बीसीए में 60 सीटें है।

राजकीय महिला कालेज अटेली: बीए प्रथम के लिए 160 तथा बीकॉम के लिए 80 सीटें निर्धारित की गई है।

पीजी कॉलेज महेंद्रगढ़: बीए प्रथम की 600, बीकॉम में 80, बीसीए में 40, नॉन मेडिकल में 400 तथा मेडिकल में 160 सीटें है।

राजकीय महिला कालेज महेंद्रगढ़: बीए के लिए 720 व बीकॉम कोर्स के लिए 160 सीटें उपलब्ध है।

शहीद मेजर सिंह दहिया कॉलेज नांगल चौधरी: बीए प्रथम के लिए 400 सीटें, बीकॉम कोर्स हेतु 80, बीएससी नॉन मेडिकल की 80 सीटे निर्धारित की गई।

चौधरी बैजनाथ महिला कॉलेज नांगल चौधरी: बीए की 240, बीकॉम की 80, बीएससी नॉन मेडिकल की 60 व मेडिकल की 20 सीटें है।

राजकीय कॉलेज कनीना: बीए के लिए 640, बीकॉम कोर्स में 160, नॉन मेडिकल में 320, मेडिकल में 90 सीटें निर्धारित की गई।

उन्हानी महिला कॉलेज: बीए की 160, बीकॉम की 80 व नॉन मेडिकल की 40 सीटें उपलब्ध करवाई गई।

राजकीय महिला कॉलेज छिलरो: बीए प्रथम के लिए 160 व बीकॉम में 80 सीटें है।

राजकीय कॉलेज सिहमा: बीए की 160 व बीकॉम की 80 सीटें निर्धारित है।

राजकीय कॉलेज सतनाली: बीए प्रथम वर्ष की 320, बीकॉम की 80 वबीएससी नॉन मेडिकल के लिए 160 सीटें है।

कृष्ण नगर कॉलेज: बीए प्रथम में 240, बीकॉम में 80 व नॉन मेडिकल में 40 सीटें उपलब्ध हैं।

बाईट: NN YADAV, प्रिंसिपल PG कॉलेज, नारनौल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.