कुरुक्षेत्र: युवक की हत्या के आरोपी को कुरुक्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पप्पू के रूप में हुई है. जो कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पप्पू और दीपक नाम का युवक दोनों नशे के आदी थे. दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद पप्पू ने दीपक की हत्या कर दी. कुरुक्षेत्र थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि 8 अक्टूबर को उन्हें शिकायत मिली थी.
बिहार के रहने वाले रोहित कुमार ने बताया था कि वो मजदूरी का काम करता है. उसका बडा भाई दीपक कुमार (उम्र 26 वर्ष) 20 दिन पहले कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर आया था. वो शराब और सूखा नशा करने का आदी था. वो अक्सर घाट पर घूमकर मांग कर खाता था और यहीं पर सो जाता था. उनको शक है कि कुछ बाबाओं के साथ मिलकर उसने शराब पी और उन्होंने दीपक की हत्या कर दी. इस शिकायत में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
जांच अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक दीपक कुमार और आरोपी पप्पू दोनों नशेड़ी किस्म के व्यक्ति हैं. उस दिन नशे को लेकर दोनों की सड़क पर कहासुनी हो गई थी. जिस पर आरोपी ने सड़क पर साइड में पड़ा सीमेंट से बना ब्लॉक उठाकर दीपक को चोट मारकर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वो नशा कहां से लाता है. उस जानकारी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.