कुरुक्षेत्र: देश-दुनिया में फैली कोरोना महामारी से बवाच के लिए हर तरह के संभव प्रयास किए जा रहे हैं. देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं लॉकडाउन की वजह से परेशानी झेलने वाले लोगों के घरों तक सरकार की ओर से राशन भी पहुंचाया जा रहा है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जमाखोरी तो कर ही रहें, साथ ही सरकार की ओर से मिल रहे फ्री राशन को भी लपेटने की कोशिश कर रहे हैं.
ऐसे ही एक मामले का कुरुक्षेत्र जिले से सामने आया है. लाडवा के मुरादनगर के रहने वाले जयपाल नाम के युवक ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर घर राशन पहुंचाने की मांग की. बार-बार जयपाल की तरफ से हेल्पलाइन नंबर पर फोन आते रहे कि उनके पास राशन की कमी है. जब कर्मचारियों की ओर से घर पर जाकर देखा गया तो घर की रसोई राशन से भरी मिली.
युवक के घर पर कई डिब्बे आटे और चावल से भरे पड़े मिले. युवक के घर पहुंचे अधिकारियों ने इसका वीडियो बनाया, जिसे उपायुक्त धीरेंद्र खटखटा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ये भी पढ़िए: कोरोना: जानिए कौन सा सैनिटाइजर है सबसे बेहतर और कैसे होगी नकली की पहचान ?
उपायुक्त धीरेंद्र खटखटा ने बताया कि जयपाल नाम का युवक के बार-बार फोन करने पर कर्मचारियों को वहां भेजा गया और घर में राशन देखने के बाद पता लगा कि वो राशन को घर में स्टोर करना चाहता है. उपायुक्त ने कहा कि ये राशन सिर्फ गरीब और असहाय लोगों के लिए है ना की सर्व संपन्न के लिए. भविष्य में अगर कोई भी इस तरह करता हुआ पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.