कुरुक्षेत्र: जिले के कस्बा शाहाबाद में नेशनल हाईवे पर अचानक गाय आने से बड़ा हादसा होते हुए बचा. बताया जा रहा है कि हाईवे पर गाय को बचाने के लिए एक गाड़ी चालक अचानक दूसरी लाइन में चला गया. जिस वजह से वो दूसरी गाड़ी से टकरा गया. इस हादसे में गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.
बता दें कि कि पिछले तीन-चार दिन से जीटी रोड पर भी काफी ज्यादा धुंध पड़ रही है. वाहन भी तेजी से निकल रहे हैं. लेकिन जिस तरह से जीटी रोड पर हादसा हुआ गनीमत रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
ये पढ़ें- हरियाणा के 3 जिलों में 28 जनवरी शाम 5 बजे तक बंद मोबाइल इंटरनेट सेवा
बता दें कि पशुओं के कारण प्रदेश में कई हादसे पहले भी हो चुके हैं. प्रशासन इस से सबक नहीं ले रहा है. गुरुवार को जिस जगह हादसा हुआ है वो खानपुर कोलिया क्षेत्र है. जहां अक्सर नेशनल हाईवे के बीच में पशुओं का जमावड़ा देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बवाल के बाद हाई अलर्ट पर हरियाणा, एक हजार से ज्यादा के खिलाफ केस दर्ज, कई जिलों में इंटरनेट बंद