कुरुक्षेत्र: हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में महिला से पर्स छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. सीआईए वन की टीम ने महिला से पर्स छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम विकास कुमार उर्फ़ जिम्मी और लवप्रीत कैन्नस है. इन दोनों को पुलिस ने लाडवा से गिरफ्तार किया है.
5 मई का है मामला- पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 5 मई 2023 को थाना लाडवा पुलिस में एक महिला की ओर से स्नैचिंग की शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता लाडवा वासी महिला ने बताया कि वह लाडवा में ही नौकरी करती है. 5 मई 2023 को शाम के समय वह हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी खत्म करके पैदल अपने घर जा रही थी. जब वह वीआईपी कॉलोनी ग्रीन वैली के पास पहुंची, तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के आये और उसका पर्स छीन कर फरार हो गए. उसके पर्स में मोबाइल फोन, कुछ रुपये और कागजात थे. पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. जांच सहायक उप निरीक्षक कमल कुमार को जांच सौंपी गई, जिसे बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपा गया.
ये भी पढ़ें: फर्जी वेब सीरीज की स्टाइल में डीएसपी को चकमा देकर फरार हुआ खनन माफिया, जानें पूरा मामला
वहीं, 6 मई 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह व उनकी सहायक टीम ने महिला से पर्स छीनने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व 400 रुपये की नकदी बरामद की गई. अब पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करेगी, पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों से चैन स्नेचिंग की अन्य वारदातें भी सुलझ सकती हैं.