कुरुक्षेत्रः पुलिस शहीद स्मृति दिवस के मौके पर कुरुक्षेत्र पुलिस लाइन में जाबांज पुलिसकर्मियों को याद किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने ड्यूटी के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर पुलिस जवानों और अधिकारियों को नमन किया.
पुलिस लाइन में बहादुरो पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन के साथ पुष्प चक्र अर्पित किया गया. इस मौके पर पुलिस जवानों ने शस्त्र उल्टे करके उन सभी जांबाज शहीदों को अपनी सलामी दी. जिन्होंने कुरुक्षेत्र में तैनात रहते हुए जिले के असामाजिक/अपराधिक तत्वों से लड़ते हुए अपने प्राणों की कुर्बानी देकर पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है.
शहीदों के परिजनों का सम्मान
इसके अलावा आज शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया. पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस शहीद हुए पुलिस जवानों की याद और उनके सम्मान में आयोजित किया जाता है. प्रत्येक पुलिस जवान को अपना फर्ज निभाना चाहिए. अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी सच्ची निष्ठा व ईमानदारी से करनी चाहिए. हमें पुलिस जवानों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पुलिस स्मृति दिवस : पीएम मोदी और शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
21 से 31 अक्टूबर तक होंगे कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि शहीदों की याद में आज रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है. जिसमें 200 यूनिट से ऊपर रक्त एकत्रित किया जाएगा. इसमें सभी पुलिस कर्मी अपनी इच्छा से रक्त डोनेट करेंगे. साथ ही कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस फ्लैग डे मनाया जाएगा. प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को पुलिस की कार्यप्रणाली, शहीद हुए जवानों की शहादात बारे तथा पुलिस की महत्ता बारे अवगत कराया जाएगा.