ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में जाम की समस्या से जूझ रहे लोग, ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई - कुरुक्षेत्र में यातायात व्यवस्था

कुरुक्षेत्र में जाम की समस्या (jam problem in kurukshetra) से जूझ रहे लोगों का कहना है कि उन्हें आए दिन इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़कों पर लंबी-लंबी गाड़ियों की लगी लाइनें उनके लिए जी का जंजाल बनी हुई हैं.

jam problem in kurukshetra
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:23 PM IST

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था

कुरुक्षेत्र: कस्बा पिहोवा की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था आम लोगों के लिए जी का जंजाल बना (jam problem in kurukshetra) हुआ है. पिहोवा का जहां धार्मिक और पौराणिक महत्व है. वहीं पर्यटन स्थल के तौर पर भी पिहोवा विश्व में प्रसिद्ध है. यहां सरस्वती तीर्थ पर आए दिन लाखों लोग आते हैं. विशेष अवसरों पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी उमड़ती है. इन सबके बावजूद यहां ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल (Bad traffic system in pehowa) है.

सरकार पिहोवा को देश के नक्शे पर पहचान देने के बड़े दावे करती है. लेकिन हकीकत दावों से कोसों दूर है. यहां आए दिन लग रहा ट्रैफिक जाम स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है. इस चरमराई ट्रैफिक व्यक्स्था के लिए ट्रैफिक पुलिस का ढुलमुल रवैया सीधे तौर पर जिम्मेदार है. यहां चौक चौराहों पर बड़े वाहनों को निर्देश देने के लिए तैनात किए गए ट्रैफिक पुलिस कर्मी गायब हैं. यहां की ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे (Bad traffic system in Kurukshetra pehowa) है.

jam problem in kurukshetra
कुरुक्षेत्र में जाम की समस्या

यह भी पढ़ें-हरियाणा में पटवारियों की हड़ताल जारी, सिरसा में लोगों के काम अटके


पिहोवा में कई बार बड़े और भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. कई बार पुलिसबल वहां लग जाता है, जिस कारण यहां ट्रैफिक जाम हो जाता है क्योंकि पुलिस वहां व्यवस्था बनाती रहती है. पिहोवा की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है. डीएसपी पिहोवा गुरमेल सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इंतजाम करने की बात कही. यातायात व्यवस्था चरमराने से आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. फिर चाहें बात स्कूल बच्चों की करें या फिर ऑफिस जाने वाले लोगों की करें सभी को जाम की वजह से लेट लतीफी का सामना (traffic system in Kurukshetra pehowa) पड़ता है.

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था

कुरुक्षेत्र: कस्बा पिहोवा की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था आम लोगों के लिए जी का जंजाल बना (jam problem in kurukshetra) हुआ है. पिहोवा का जहां धार्मिक और पौराणिक महत्व है. वहीं पर्यटन स्थल के तौर पर भी पिहोवा विश्व में प्रसिद्ध है. यहां सरस्वती तीर्थ पर आए दिन लाखों लोग आते हैं. विशेष अवसरों पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी उमड़ती है. इन सबके बावजूद यहां ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल (Bad traffic system in pehowa) है.

सरकार पिहोवा को देश के नक्शे पर पहचान देने के बड़े दावे करती है. लेकिन हकीकत दावों से कोसों दूर है. यहां आए दिन लग रहा ट्रैफिक जाम स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है. इस चरमराई ट्रैफिक व्यक्स्था के लिए ट्रैफिक पुलिस का ढुलमुल रवैया सीधे तौर पर जिम्मेदार है. यहां चौक चौराहों पर बड़े वाहनों को निर्देश देने के लिए तैनात किए गए ट्रैफिक पुलिस कर्मी गायब हैं. यहां की ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे (Bad traffic system in Kurukshetra pehowa) है.

jam problem in kurukshetra
कुरुक्षेत्र में जाम की समस्या

यह भी पढ़ें-हरियाणा में पटवारियों की हड़ताल जारी, सिरसा में लोगों के काम अटके


पिहोवा में कई बार बड़े और भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. कई बार पुलिसबल वहां लग जाता है, जिस कारण यहां ट्रैफिक जाम हो जाता है क्योंकि पुलिस वहां व्यवस्था बनाती रहती है. पिहोवा की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है. डीएसपी पिहोवा गुरमेल सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इंतजाम करने की बात कही. यातायात व्यवस्था चरमराने से आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. फिर चाहें बात स्कूल बच्चों की करें या फिर ऑफिस जाने वाले लोगों की करें सभी को जाम की वजह से लेट लतीफी का सामना (traffic system in Kurukshetra pehowa) पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.