कुरुक्षेत्र: कोरोना महामारी और लंबे लॉकडाउन की वजह से ठप हुआ भारत का पर्यटन उद्योग अब लड़खड़ाते हुए दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा है. अगर बात धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की करें तो यहां भी नई सावधानियों और इंतजामों के साथ पर्यटन क्षेत्र दोबारा से पटरी पर लौट रहा है.
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से पूरी तैयारी की गई है, ताकि पर्यटक बेखौफ धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में घूम सकें. उन्होंने कहा कि जहां पर्यटक अधिक संख्या में आते हैं वहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं, ताकि आने जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का पर्यटन उद्योग पटरी पर लौट सके.
'आने वाले दिनों में पर्यटक ज्यादा आने की उम्मीद'
उन्होंने कहा कि पहले कि तुलना में पर्यटक कम जरूर हैं, लेकिन दोबारा से पर्यटकों का आना शुरू हो चुका है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्टयन उद्योग दोबारा से पटरी पर लौट जाएगा. इसके साथ ही कुरुक्षेत्र प्रशासन का दावा है कि सैलानियों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है और यहां पहुंच रहे सैलानियों की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं.
पर्यटन स्थल देखने पहुंच रहे सैलानी
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रोजगार का सबसे बड़ा साधन पर्यटन हैं, जिससे लगभग पूरे शहर की अर्थव्यवस्था चलती है. कुरुक्षेत्र में जिन पर्यटन स्थलों को देखने सैलानी आते हैं उनमें ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर तीर्थ, बाणगंगा और सन्नहित सरोवर सबसे मुख्य माने जाते हैं. ऐसे में यहां पहुंच रहे यात्रियों ने कहा कि वो पहले ही यहां आना चाहते थे, लेकिन कोरोना के चलते नहीं आ सके.
टूरिस्ट गाइड्स को हो रहा नुकसान
एक तरफ जहां कुरुक्षेत्र प्रशासन का दावा है कि टूरिजम पटरी पर लौट रहा है तो वहीं यहां काम करने वाले टूरिस्ट गाइड्स का कहना है कि कोरोना के बाद सैलानियों की संख्या में भारी कमी आई है. जिस वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबादः फुटपाथ पर रेहड़ी फड़ी वालों का कब्जा! जाम से जूझ रहे लोग
कुल मिलाकर कहा ये जा सकता है कि कुरुक्षेत्र का पर्यटन उद्योग दोबारा से रफ्तार तो पकड़ रहा है, लेकिन अब भी इसमें तेजी आना बाकी है. उम्मीद ये जताई जा रही है कि अब जब कोरोना की वैक्सीन आ गई है तो लोग भी कोरोना का डर छोड़ घरों से बाहर निकलेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र घूमने आएंगे.