कुरुक्षेत्र: जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदात पर कार्रवाई करते हुए कुरुक्षेत्र सीएआईए ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Bike Thief Arrested in Kurukshetra) किया है. जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 9 जून 2022 को थाना शाहबाद में दी अपनी शिकायत में बलजिन्द्र सिंह पुत्र बलकार सिंह ने बताया कि वह मारकंडेश्वर मंदिर शाहबाद में माथा टेकने के लिए आया था. 6 जून 2022 को शाम करीब 7.30 बजे वह अपनी मोटर साईकिल नम्बर एचआर-78बी-5890 को मंदिर की पार्किंग में खडा करके अंदर मंदिर में चला गया था. जब वह माथा टेककर मंदिर से बाहर आया तो उसकी मोटर साईकिल वहां पर नहीं मिली.
पीड़ित की शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच चौकी शहर शाहबाद के उप निरीक्षक बलबीर सिंह को सौंपी गई. बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई. अपराध अन्वेषण शाखा-2 के उप निरीक्षक सुंदर, हवलदार लखन सिंह, प्रदीप, दलबीर व ललित की टीम ने मोटर साईकिल चोरी करने के आरोपी अमित कुमार, साहिल व विकास वासीयान रावलखेडी थाना शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया.
विस्तार से जानकारी देते हुए अपराध शाखा-2 प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मोटर साईकिल चोरी के 3 आरोपोयों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 5 वारदातों का खुलासा किया है. निरीक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि साहिल और अमित ने मिलकर जून 2022 में आदेश अस्पताल शाहबाद से एक मोटर साईकिल और सितम्बर 2018 में रॉयल पैलेस बाबैन से एक मोटर साईकिल चोरी की थी.
साहिल और विकास ने मिलकर जुलाई 2022 में एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र से चोरी की थी. वहीं आरोपी साहिल ने सितम्बर 2022 में आदेश अस्पताल शाहबाद से एक मोटर साईकिल चुराई थी. आरोपियों से चोरी की गई 3 मोटर साईकिल व 2 मोटर साईकिलों के पार्ट बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल में दो बाइक चोर गिरफ्तार, सीआईए-1 की एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने बरामद की 6 बाइक