कुरूक्षेत्रः धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है, चोरी से जुड़ी एक वारदात धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के गांव धीरपुर से सामने आई है. जहां चोरों ने परमात्मा के घर को भी नहीं बख्शा और गुरुद्वारे में लगे हुए गुल्लक को उखाड़ कर उसमें से नगदी निकाल लिए.
चोरों ने गुल्लक को जंगल में फेंका
वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने गुल्ल्क को जंगल में फेंक दिया. हालांकि गांव के लोगों ने छानबीन के बाद खाली गुल्लक को ढूंढ निकाला और उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस विभाग ने फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
बीस-पच्चीस हजार के करीब नकदी थी गुल्लक में
लोगों के मुताबिक जिस गुरुद्वारे में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उसमें रखी गई गुल्लक में 20000 रु.- 25000 रु. के लगभग नकदी थी. जिसको चोर निकाल लिए और खाली गुल्लक फेंक कर फरार हो गए.
लगातार बढ़ती जा रही हैं चोरी की घटनाएं
हालांकि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है. पर पिछले कई दिनों में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चोर चोरी की कई घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं और कई मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
ये भी पढ़ेंः- चरखी दादरी: रविदास जयंती पर दो पक्षों में तनाव, रात में हुई पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग