कुरुक्षेत्र: कृषि कानून के मसले पर किसानों को अलग-अलग तबके से समर्थन मिल रहा है. WWE रेसलर द ग्रेट खली ने भी किसानों के समर्थन का ऐलान किया है और कहा है कि सरकार को तुरंत इनकी मांगों को मानना चाहिए.
द ग्रेट खली ने कहा कि किसान कोई आतंकवादी नहीं हैं. खली का कहना है कि अगर दो दिनों में किसानों की बात नहीं मानी गई, तो वो खुद ही दिल्ली के धरने में शामिल हो जाएंगे.
आपको बता दें कि खली से पहले भी खेल की दुनिया के कई बड़े नाम, म्यूजिक इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग किसानों के साथ आ चुके हैं. पंजाब के कई बड़े स्टार्स ने किसानों के समर्थन में आवाज उठाते हुए सरकार के एक्शन की निंदा की है.
ये भी पढ़ें- केंद्र और किसानों के बीच सात घंटे की मैराथन वार्ता, पांच दिसंबर को अगली बैठक
बता दें कि द ग्रेट खली ने मंगलवार को किसानों के बीच पहुंचकर जय जवान-जय किसान के नारे भी लगाए थे. यूएसए (USA) की नागरिकता होने के बावजूद खली स्वदेश में ही रह रहे हैं. इस समय पंजाब के जालंधर में सीडब्ल्यूई रेसलिंग (CWE) अकादमी चला रहे हैं. कुछ समय पहले ही हरियाणा के करनाल के पास एक ढाबा खोलने का भी फैसला लिया हुआ है. वैश्विक महामारी की वजह से खली के इस प्रोजैक्ट में विलंब हो रहा है.