कुरुक्षेत्र: हरियाणा सरकार का कार्यकाल पूरा होने को है. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि पांच साल के कार्यकाल में सरकार ने कितने विकास कार्य किए हैं. जनता की कसौटी पर सरकार कितनी खरी उतरी और लोग सरकार के कामकाज से कितने खुश हैं. ये जानने के लिए हमारी टीम ने सुनिए नेताजी कार्यक्रम के तहत कुरुक्षेत्र की लाडवा विधानसभा का रुख किया.
सिर्फ कागजों में ही हुआ विकास
ईटीवी भारत की टीम ने यहां के विधायक पवन सैनी के किए विकास कार्यों के बारे में यहां की जनता से जानने की कोशिश की. जनता ने बताया कि विकास कार्य तो हुए, लेकिन कागजों में, विकास के नाम पर यहां सिर्फ शिलान्यास का पत्थर लगाया गया है.
डंपिंग ग्राउंड बना लोगों के लिए मुसीबत
विकास कार्यों और समस्याओं को जानने के लिए जब हमारी टीम वार्ड नंबर-7 में बनी टावर कॉलोनी के पास पहुंची तो यहां की तस्वीर बद से बत्तर थी. यहां के लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 7 जोकि शहर के बीचों-बीच है. यहां बनने वाले पार्क की जगह पर लोकसभा चुनाव से पहले शिलान्यास पत्थर लगा दिया गया.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
इस जगह पर विधायक पवन सैनी ने पार्क और स्विमिंग पूल बनाने का वादा किया और उसके बाद यहां डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया. जिसकी वजह से कॉलोनिवासियों का जीना दुभर हो गया है. गंदगी की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन समस्या जस की तस है.
नेता जी के किए विकास कार्यों के लिए जब हमने जनता को विधायक के लिए अंक देने की बात की तो अधिकांश लोगों का जवाब शून्य में ही था.