कुरुक्षेत्र: खेल मंत्री संदीप सिंह ने स्वच्छता और जन कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में पिहोवा नगरपालिका सचिव को निलंबित किया है. खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जनता के काम लटकाने वालों पर अब हर रोज गाज गिरोगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
खेल मंत्री ने नगरपालिका का औचक निरीक्षण किया
स्वच्छता और जनता के कामों की अनदेखी करने के आरोप में खेल मंत्री संदीप सिंह ने नगरपालिका सचिव बमभूल सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. खेल मंत्री की इस कार्रवाई से नगरपालिका सहित कई अन्य विभागों में भी हड़कंप मचा हुआ है. लोगों की शिकायत पर सोमवार को खेल मंत्री संदीप सिंह ने नपा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था.
निरीक्षण के दौरान ज्यादातर अधिकारी रहे नदारद
निरीक्षण की सूचना मिलते ही नगर पालिका में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ नजर आई. लोगों ने मंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारी सीटों से लापता रहते हैं. जिससे उनके काम लटके हुए हैं. वहीं पिछले दो महीने से मंत्री कस्बे को स्वच्छ बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं.
जगह-जगह लगे मिले गंदगी के ढेर
इसी को लेकर उन्होंने नवंबर में नगरपालिका अधिकारियों और प्रशासन की बैठक ली थी. जिसमें साफ निर्देश दिए गए थे कि बाजार और वार्डों में गंदगी के ढेर नहीं लगने चाहिए, लेकिन सचिव नगर पालिका ने मंत्री के आदेशों की अनदेखी की. मंत्री ने कई बार फोन पर भी सचिव को शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा, लेकिन इस बार भी आदेशों की अनदेखी की गई.
सरस्वती तीर्थ का भी खेल मंत्री ने किया निरीक्षण
इसके बाद लोगों ने मंत्री से शिकायत की कि उक्त अधिकारी दफ्तर से हमेशा नदारद रहता है और जनता के जरूरी काम अटके रहते हैं. लोगों की सूचना पर खेल मंत्री संदीप सिंह ने सोमवार सुबह नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां अधिकारी गैरहाजिर मिले. इसके बाद मंत्री पैदल निरीक्षण करते हुए सरस्वती तीर्थ तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें- कभी भाई की टी-शर्ट पहनकर क्रिकेट खेलने उतरी थी शैफाली, अब ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगी महिला टी20 वर्ल्ड कप
रास्ते में फैली गंदगी देखकर मंत्री नाराज हुए और उन्होंने नगरपालिका सचिव को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए. खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जनता का नुक्सान करने वालों को अब सहन नहीं किया जाएगा. अब हर रोज सरकारी दफ्तरों पर टीमें नजर रखेंगी. लंबित कामों पर जवाबदेही मांगी जाएगी और यदि बात हजम नहीं हुई तो सीधा सस्पेंड करके फिर जांच बिठाई जाएगी.