कुरुक्षेत्र: टूटी सड़क से परेशान कई दुकानदारों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि कई महीनों में पहले सड़क को तोड़ा गया था, लेकिन आजतक रोड की मरम्मत नहीं की गई है.
कुरुक्षेत्र में दुकानदारों ने लगाया जाम
जाम लगाने वाले दुकानदारों ने कहा कि टूटी सड़क की वजह से आए दिन हादसे तो हो ही रहे हैं, साथ ही स्थानीय लोग धूल और मिट्टी की वजह से बीमार भी पड़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वो लोग कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन फिर भी सड़क को ठीक नहीं किया गया.
महाराणा प्रताप चौक पर लगा लंबा जाम
दुकानदारों ने ये भी कहा कि किसी बड़े नेता के आने पर उनका रूट बदल दिया जाता है. जिससे उन्हें रोड के टूटे होने का पता ना चल सके. वहीं सभी दुकानदारों के जाम लगाने की वजह से महाराणा प्रताप चौक पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. लोगों को घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ा.
ये भी पढ़िए: अधिग्रहित जमीन मुआवजे को लेकर प्रशासन ने भेजा नोटिस, किसानों ने जताया विरोध
आश्वासन के बाद दुकानदारों ने खोला जाम
महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकानदारों से बात की, लेकिन जब दुकानदार अपनी मांग पर अड़े रहे तो जिला उपायुक्त को मौके पर पहुंचना पड़ा. जिला उपायुक्त ने दुकानदारों को जल्द से जल्द टूटी सड़क को ठीक कराने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ही दुकानदारों ने जाम खोला.