कुरुक्षेत्र: शहर के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों के लिए टूटी सड़क पहले से ही परेशानी का सबब बनी हुई थी और अब सड़कों के किनारे बिछाई जा रही पाइप लाइन भी दुकानदारों के लिए एक बड़ी आफत बन चुकी है.
पाइप को दबाने के लिए कंपनी ने दुकानों के सामने सड़क किनारे गहरे और गड्ढे खोद दिए हैं जिसकी वजह से दुकानदार परेशान हो रहे हैं और यहां आने वाले ग्राहकोंं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
दुकानदारों ने बताया कि इस सड़क पर पिछले 1 साल से काम चल रहा है. यहां दिन भर मिट्टी उड़ती रहती है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. उनका कहना है कि अब पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरु कर दिया गया है जिसकी वजह से यहां बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए है और दुकानदारी पर असर हो रहा है.
दुकानदारों का कहना है कि त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं, लेकिन दुकानों के आगे इस तरह के हालात होने से ग्राहक नहीं आ रहे है. उन्होंने कहा कि पहले करोना की वजह से उनका व्यापार ठप हो गया और अब दुकान के सामने सड़कों की खराब हालत की वजह से ग्राहक नहीं आ रहे है.
ये भी पढ़िए: त्यौहारी सीजन पर एक्टिव हुई सिरसा पुलिस, मास्क नहीं पहनने पर काटे 20 हजार चालान