कुरुक्षेत्र: धार्मिक सामाजिक संस्था शिवरात्रि सेवा मंडल की ओर से शिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा की बारात नगर में निकाली गई. भोले बाबा की बारात दुख भंजन महादेव मंदिर से शुरू होते हुए नगर के मुख्य बाजारों के रास्ते से नंगली वाली कुटिया में पहुंची. जहां पर भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह संपन्न किया गया. इस दौरान पूरे नगर की परिक्रमा करते हुए ड्रोन पुष्प वर्षा भी की गई.
भोले की बारात में अघोरी नृत्य
शिवरात्रि के इस पावन अवसर पर शिव बारात का नजारा इस कदर था कि हर कोई अपने आप को बरात में शामिल हुआ बराती समझ रहा था. शिव बारात में अघोरी नृत्य करने वाले, घोड़ी, नंदी की सवारी आकर्षक का केंद्र बनी. इस कार्यक्रम में शिवपालकी, पाइपर बैंड, अघोरी नृत्य, रंगीन आतिशबाजी, नाशिक बैंड और लुधियाना के कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोली भी आकर्षक का केंद्र रही.
ये भी पढें:- महाशिवरात्रि स्पेशल: गाजियाबाद के इस मंदिर में रावण के पिता ने की थी पूजा-अर्चना
भोले की बारात में फूलों की बारात
शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह पर बारात का स्वागत फूलों की बारिश से किया गया. कुरुक्षेत्र की नंगली कुटिया भगवान शिव और माता पार्वती विवाह के बाद बारात वापस दुख भंजन महादेव मंदिर पहुंची. जिसके बाद बारातियों को रात्रि भोज और भाजी भी वितरित की गई. शिवरात्रि के इस पावन अवसर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र शिवमय हो गया.