ETV Bharat / state

केयू ने कुछ इस अंदाज में दी शहीदों को श्रद्धांजलि, नम हो गई आखें जब कवि कुमार विश्वास ने सुनाई शौर्य गाथा!

जब कुमार विश्वास ने सैनिकों को इस गीत के जरिए श्रद्धांजलि दी तो हर आंख नम हो उठी. पूरा माहौल एकाएक ही गमगीन हो गया और हजारों लोगों ने एक साथ पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

केयू ने कुछ इस अंदाज में दी शहीदों को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 6:35 PM IST

कुरुक्षेत्र: केयू केऑडिटोरियम में मशहूर कवि कुमार विशवास ने 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास ने देशभक्ति का समा बांध दिया. कुमार विश्वास की कविताओं से लोग वीर जवानों की शहादत को याद कर गमगीन हो गए. आप भी देखिए कार्यक्रम की कुछ झलकियां.

है नमन उनको..,
कि जो यश-काय को अमरत्व देकर इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं,
है नमन उनको कि जिनके सामने बोना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गए हैं,
है नमन उनको....
इस गीत के साथ जब कुमार विश्वास ने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी तो हर आंख नम हो उठी. पूरा माहौल एकाएक ही गमगीन हो गया और हजारों लोगों ने एक साथ पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

भारत माता की जय के साथ कुमार विश्वास ने कार्यक्रम शुरू करते हुए उपस्थित हजारों लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया. विश्वास ने सैनिकों की शौर्य गाथा अपने ही अंदाज में प्रस्तुत की. अंत में उस गीत के साथ बेहद भावुक माहौल बना दिया.

undefined

विश्वास ने पाकिस्तान पर करारे व्यंग्य भी किए. कविताओं के जरिए विश्वास ने जनता को भारतीय सेना के पराक्रम से भी परिचित करवा दिया. कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जयकारों से ऑडिटोरियम गूंजता रहा. कुमार विश्वास के चुटीले अंदाज में कभी राजनेताओं, मीडिया और पुलिस पर भी व्यंग्य किए गए.

केयू ने कुछ इस अंदाज में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

कुरुक्षेत्र: केयू केऑडिटोरियम में मशहूर कवि कुमार विशवास ने 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास ने देशभक्ति का समा बांध दिया. कुमार विश्वास की कविताओं से लोग वीर जवानों की शहादत को याद कर गमगीन हो गए. आप भी देखिए कार्यक्रम की कुछ झलकियां.

है नमन उनको..,
कि जो यश-काय को अमरत्व देकर इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं,
है नमन उनको कि जिनके सामने बोना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गए हैं,
है नमन उनको....
इस गीत के साथ जब कुमार विश्वास ने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी तो हर आंख नम हो उठी. पूरा माहौल एकाएक ही गमगीन हो गया और हजारों लोगों ने एक साथ पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

भारत माता की जय के साथ कुमार विश्वास ने कार्यक्रम शुरू करते हुए उपस्थित हजारों लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया. विश्वास ने सैनिकों की शौर्य गाथा अपने ही अंदाज में प्रस्तुत की. अंत में उस गीत के साथ बेहद भावुक माहौल बना दिया.

undefined

विश्वास ने पाकिस्तान पर करारे व्यंग्य भी किए. कविताओं के जरिए विश्वास ने जनता को भारतीय सेना के पराक्रम से भी परिचित करवा दिया. कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जयकारों से ऑडिटोरियम गूंजता रहा. कुमार विश्वास के चुटीले अंदाज में कभी राजनेताओं, मीडिया और पुलिस पर भी व्यंग्य किए गए.

केयू ने कुछ इस अंदाज में दी शहीदों को श्रद्धांजलि
FEED BY-- LINKS

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में कुमार विशवास के साथ एक शाम शहीदो के नाम --- तीन घंटे तक कुमार विशवास  की कविताओं  पर झुमते रहे लोग. गीत के साथ जब कुमार विश्वास ने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी तो हर आंख नम हो उठी। पूरा माहौल एकाएक ही गमगीन हो गया और हजारों लोगों ने एक साथ पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी तो एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम भी सार्थक साबित हुआ। 


 है नमन उनको कि जो यश-काय को अमरत्व देकर इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं, है नमन उनको कि जिनके सामने बोना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गए हैं। है नमन उनको.... गीत के साथ जब कुमार विश्वास ने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी तो हर आंख नम हो उठी। पूरा माहौल एकाएक ही गमगीन हो गया और हजारों लोगों ने एक साथ पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी तो एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम भी सार्थक साबित हुआ। 

भारत माता की जय के साथ कुमार विश्वास ने कार्यक्रम शुरू करते हुए उपस्थित हजारों लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया तो और सैनिकों की शौर्य गाथा अपने अंदाज में प्रस्तुत की तो अंत में उक्त गीत के साथ बेहद भावुक माहौल बना दिया।  कार्यक्रम में खचाखच भरे केयू ऑडिटोरियम में हर श्रोता में देशभक्ति की लहर कुमार विश्वास ने अपनी रचनाओं से भर दी , जिसके साथ ही पाकिस्तान पर करारे व्यंग्य भी कि तो भारतीय सेना के पराक्रम से भी परिचित करवा दिया। बीच-बीच में भारत माता की जयकारों से ऑडिटोरियम गूंजता रहा तो कुमार विश्वास के चुटीले अंदाज में कभी राजनेताओं, मीडिया व पुलिस पर व्यंग्य किए। 

---- कुमार विशवास मंच से कवितायें  सुनाते हुए 


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/91708a88eed3f07b0ff70070a2a56a3020190227003605/8718d3e55b418b8db0a04cd2eb4e8b5020190227003605/bb041d
4 files 
KUMAR VISHVAS IN KURUKSHETRA -03.mp4 
KUMAR VISHVAS IN KURUKSHETRA -02.mp4 
KUMAR VISHVAS IN KURUKSHETRA -01.mp4 
KUMAR VISHVAS IN KURUKSHETRA -04.mp4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.