कुरुक्षेत्र: भाकियू प्रदेश अध्यक्ष समेत हजारों किसानों पर शाहबाद में 2 मामले दर्ज हुए हैं. दिल्ली घेराव को जा रहे भारतीय किसान यूनियन के नेताओं सहित हजारों किसानों पर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद व पिहोवा थाना पुलिस में आपदा प्रबंधन का उल्लंघन और हत्या के प्रयास, सरकारी आदेशों की अवहेलना, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना व सरकारी ड्यूटी में बाधा सहित अन्य धाराओं में 2 केस दर्ज किए हैं.
शाहाबाद में दो मामले दर्ज किए गए. एक मामले में भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस सहित छह लोगों नामजद किए हैं. जबकि दूसरे केस में हजारों अज्ञात किसानों पर केस दर्ज किया गया.
शाहाबाद उपपुलिस अधीक्षक आत्माराम पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस, जसबीर सिंह, बलकार सिंह, जसबीर ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव त्योड़ा के समीप लगाए नाके के बैरियर तोड़ दिए. ट्रैक्टर-ट्राली पुलिस कर्मचारियों पर चढ़ाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन का स्पलाई चेन पर बुरा असर, हरियाणा की मंडियों में बढ़े फल-सब्जियों के दाम
भाकियू नेताओं और हजारों किसानों ने सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई, सरकार के आदेशों की अवहेलना की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. भाकियू नेताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में भी केस दर्ज किया गया है.