ETV Bharat / state

कोरोना पीड़ितों के लिए शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने किया मदद का फैसला - haryana corona relief fund

शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने अपने 1 महीने का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है. उन्होंने सभी से इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में कोरोना पीड़ितों के लिए सहयोग करने की अपील की है.

shahabad mla ramkaran will donate his 1 month salary
कोरोना पीड़ितों के लिए शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने किया मदद का फैसला
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 2:17 PM IST

कुरुक्षेत्रः प्रदेश में फैले कोरोना मामलों से निपटने के लिए कई लोगों ने आर्थिक मदद की है. इसमें आम लोगों से लेकर नेता भी शामिल है. इसी सूची में अब शाहाबाद विधायक रामकरण काला भी शामिल हो गए हैं. विधायक रामकरण काला ने अपने 1 महीने का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है. उन्होंने सभी से इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में कोरोना पीड़ितों के लिए सहयोग करने की अपील की है.

विधायक ने किया निरीक्षण

शाहाबाद विधायक रामकरण ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने एसएमओ से दवाइयों के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए जाने चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो.

डॉक्टर्स की सराहना

इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य समुदाय केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. विधायक ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, स्टाफ नर्स की सराहना की. उन्होंने कहा किए एक तरफ सब इस बीमारी से बचने लिए घर पर हैं तो वहीं दूसरी ओर इस विपदा की घड़ी में ये दिन-रात काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनसे हमें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः जींदः अधिकारियों ने 12 घंटे ड्यूटी करने के लिए पुलिस कर्मियों को किया प्रेरित

जनता से अपील

एसएमओ डॉक्टर रुपिंदर सैनी ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया कि विदेश से आए 54 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई है. हालांकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस दौरान उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर ना निकलें.

कुरुक्षेत्रः प्रदेश में फैले कोरोना मामलों से निपटने के लिए कई लोगों ने आर्थिक मदद की है. इसमें आम लोगों से लेकर नेता भी शामिल है. इसी सूची में अब शाहाबाद विधायक रामकरण काला भी शामिल हो गए हैं. विधायक रामकरण काला ने अपने 1 महीने का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है. उन्होंने सभी से इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में कोरोना पीड़ितों के लिए सहयोग करने की अपील की है.

विधायक ने किया निरीक्षण

शाहाबाद विधायक रामकरण ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने एसएमओ से दवाइयों के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए जाने चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो.

डॉक्टर्स की सराहना

इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य समुदाय केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. विधायक ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, स्टाफ नर्स की सराहना की. उन्होंने कहा किए एक तरफ सब इस बीमारी से बचने लिए घर पर हैं तो वहीं दूसरी ओर इस विपदा की घड़ी में ये दिन-रात काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनसे हमें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः जींदः अधिकारियों ने 12 घंटे ड्यूटी करने के लिए पुलिस कर्मियों को किया प्रेरित

जनता से अपील

एसएमओ डॉक्टर रुपिंदर सैनी ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया कि विदेश से आए 54 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई है. हालांकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस दौरान उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर ना निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.