ETV Bharat / state

सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्मसरोवर में जाने पर रहेगा प्रतिबंध, धारा-144 लागू - kurukshetra lockdown

17 जुलाई से 21 जुलाई तक कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर, सनहित सरोवर, सरस्वती तीर्थ और अन्य मंदिरों में जाने पर प्रतिबंध रहेगा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ने यहां पिंडदान करने पर रोक लगा दी है.

section 144 imposed in kurukshetra due to somvati amavasya
section 144 imposed in kurukshetra due to somvati amavasya
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:24 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्मसरोवर, सनहित सरोवर, सरस्वती तीर्थ और अन्य मंदिरों में जाने पर प्रतिबंध रहेगा. जिला उपायुक्त ने धारा 144 के तहत ये आदेश जारी किए हैं. इन स्थानों पर 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर कार्रवाई भी की जाएगी.

सोमवती अमावस्या पर ब्रह्मसरोवर में जाने पर रहेगा प्रतिबंध, धारा-144 लागू

जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि पिहोवा अरुणा धाम मंदिर में सावन का मेला 17 और 18 जुलाई और सरस्वती घाट पर सोमवती अमावस्या का मेला 20 और 21 जुलाई तक रहेगा. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है, इसलिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ब्रह्मसरोवर और सरस्वती तीर्थ पर 17 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रतिबंध लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- गोहाना: ठस्का गांव से कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए निकाला गया ई-टेंडर

इस दिन दूर-दूर से श्रद्धालु पिंडदान करने के लिए प्राचीन सरोवर में पहुंचते हैं. वहीं अब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ने यहां पिंडदान करने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है.

बता दें कि सूर्य ग्रहण के मेले के बाद ब्रह्मसरोवर पर इक्का-दुक्का श्रद्धालु नजर जरूर आने लगे थे. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्मसरोवर पर आने से रोक लगा दी है.

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्मसरोवर, सनहित सरोवर, सरस्वती तीर्थ और अन्य मंदिरों में जाने पर प्रतिबंध रहेगा. जिला उपायुक्त ने धारा 144 के तहत ये आदेश जारी किए हैं. इन स्थानों पर 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर कार्रवाई भी की जाएगी.

सोमवती अमावस्या पर ब्रह्मसरोवर में जाने पर रहेगा प्रतिबंध, धारा-144 लागू

जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि पिहोवा अरुणा धाम मंदिर में सावन का मेला 17 और 18 जुलाई और सरस्वती घाट पर सोमवती अमावस्या का मेला 20 और 21 जुलाई तक रहेगा. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है, इसलिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ब्रह्मसरोवर और सरस्वती तीर्थ पर 17 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रतिबंध लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- गोहाना: ठस्का गांव से कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए निकाला गया ई-टेंडर

इस दिन दूर-दूर से श्रद्धालु पिंडदान करने के लिए प्राचीन सरोवर में पहुंचते हैं. वहीं अब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ने यहां पिंडदान करने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है.

बता दें कि सूर्य ग्रहण के मेले के बाद ब्रह्मसरोवर पर इक्का-दुक्का श्रद्धालु नजर जरूर आने लगे थे. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्मसरोवर पर आने से रोक लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.