कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्मसरोवर, सनहित सरोवर, सरस्वती तीर्थ और अन्य मंदिरों में जाने पर प्रतिबंध रहेगा. जिला उपायुक्त ने धारा 144 के तहत ये आदेश जारी किए हैं. इन स्थानों पर 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि पिहोवा अरुणा धाम मंदिर में सावन का मेला 17 और 18 जुलाई और सरस्वती घाट पर सोमवती अमावस्या का मेला 20 और 21 जुलाई तक रहेगा. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है, इसलिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ब्रह्मसरोवर और सरस्वती तीर्थ पर 17 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रतिबंध लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- गोहाना: ठस्का गांव से कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए निकाला गया ई-टेंडर
इस दिन दूर-दूर से श्रद्धालु पिंडदान करने के लिए प्राचीन सरोवर में पहुंचते हैं. वहीं अब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ने यहां पिंडदान करने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है.
बता दें कि सूर्य ग्रहण के मेले के बाद ब्रह्मसरोवर पर इक्का-दुक्का श्रद्धालु नजर जरूर आने लगे थे. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्मसरोवर पर आने से रोक लगा दी है.