ETV Bharat / state

अपात्र छात्रों को पात्रता दे रही है यूनिवर्सिटी! कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पर लगे धांधली के आरोप - trending news

देश की पर्तिष्ठित कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग पर घपलेबाजी के गंभीर आरोप लगे हैं. छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों पर अपात्र विद्यार्थियों को पात्रता देने के आरोप लगाए हैं.

यूनिवर्सिटी पर लगे धांधली के आरोप
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:34 PM IST

कुरुक्षेत्रः कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में पीएचडी परीक्षा में घपलेबाजी के आरोप लगे हैं. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया के मुताबिक यहां काफी समय से धांधली का ये मामला चल रहा है.

छात्रों ने यूनिवर्सिटी पर लगाए धांधली के आरोप

छात्रों का कहना है कि उन्हें ना तो रिजल्ट समय पर मिलता है और जिन्हें मिलता है वो पास होते हुए भी फेल कर दिए जाते हैं. छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार जो छात्र पचपन पर्तिशत अंक लेकर कोर्सवर्क एग्जाम पास नहीं कर पाए उन्हें 3 महीने में दोबारा एग्जाम क्लियर करना होगा.

छात्रों की मानें तो विश्वविद्यालय में अपात्र घोषित होने के बावजूद अपात्रों को पात्र बनाया जा रहा है.

कुरुक्षेत्रः कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में पीएचडी परीक्षा में घपलेबाजी के आरोप लगे हैं. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया के मुताबिक यहां काफी समय से धांधली का ये मामला चल रहा है.

छात्रों ने यूनिवर्सिटी पर लगाए धांधली के आरोप

छात्रों का कहना है कि उन्हें ना तो रिजल्ट समय पर मिलता है और जिन्हें मिलता है वो पास होते हुए भी फेल कर दिए जाते हैं. छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार जो छात्र पचपन पर्तिशत अंक लेकर कोर्सवर्क एग्जाम पास नहीं कर पाए उन्हें 3 महीने में दोबारा एग्जाम क्लियर करना होगा.

छात्रों की मानें तो विश्वविद्यालय में अपात्र घोषित होने के बावजूद अपात्रों को पात्र बनाया जा रहा है.

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/75ddce69c9cf883bf4b70f0e35cfdd2820190426080257/755ae32951773129af5975960d4ca4ec20190426080257/7d179e
4 files 
KURUKSHETRA GEO DEPTT SCAM 01.wmv 
KURUKSHETRA GEO DEPTT SCAM 04.wmv 
KURUKSHETRA GEO DEPTT SCAM 03.wmv 
KURUKSHETRA GEO DEPTT SCAM 02.wmv 

देश के पर्तिष्ठित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में सब कुछ है जलेबी की तरह गोल गोल, पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा में घपलेबाजी का आरोप, विश्वविद्यालय प्रवक्ता बोले जानकारी लेने के बाद ही बता सकते है क्या है माजरा 



देश के पर्तिष्ठित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में पीएचडी परीक्षा में घपलेबाजी के आरोप लगे हैं हैरतअंगेज बात यह है कि प्रशासन सब कुछ जानकर अनजान बनने के साथ साथ चहेतों को उपकृत करने में लगा दीखता है चाहे उसके लिए कायदे कानून या नियम ही क्यों ना ताक पर रखने पड़े आइए आपको दिखाते हैं कि भूगोल विभाग में पीएचडी कोर्सवर्क की परीक्षा 5 विद्यार्थियों ने दी और उसका परिणाम भूगोल विभाग के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार जो छात्र पचपन पर्तिशत अंक लेकर कोर्सवर्क एग्जाम पास  नहीं कर पाए उन्हें 3 माह में इसे दोबारा से क्लियर करना होगा अन्यथा अपात्र घोषित हो जाएंगे लेकिन आरोप है कि अपात्रों को पात्र  बनाया जा रहा है 


विश्वविद्यालय प्रवक्ता से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि एचडी में दाखिला लेने के बाद 6 महीने के उपरांत कोर्स वर्क का पेपर होता है जिसे निर्धारित अंक लेकर क्लियर करने के उपरांत  पीएचडी में छात्र आगे बढने का पात्र होता है उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं है कि भूगोल विभाग में किन-किन छात्रों ने यह कोर्स वर्क पेपर क्लियर किया है क्योंकि डिपार्टमेंटल रिसर्च कमेटी ही इसके लिए अधिकृत होती है जिससे पता करने के बाद ही वो कुछ क्लियर कर सकते है व्ही छात्र विक्रम ने कहा कि विश्वविद्यालय के रिजल्ट समय पर नहीं निकलते और डिपार्टमेंट में यह जो ये घपलेबाजी का आरोप लगा है यह बेहद शर्मनाक है वही छात्र मनीष का कहना है कि हर विभाग में ऐसा होता है यह पहली बार नहीं हुआ है पास को फेल और फेल को पास का खेल अक्सर चलता रहता है

बाईट : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रवक्ता
बाईट : विक्रम 
बाईट : मनीष 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.