ETV Bharat / state

5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने रोड जाम कर फांसी की मांग की - कुरुक्षेत्र पिहोवा चौक जाम

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape Case In Kurukshetra) के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों ने रोड जाम कर धरना प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है.

raping 5 year old girl Accused arrested
5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 5:35 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में पिहोवा उपमंडल से बीते दिनों 5 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया था. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. डीएसपी ने बताया कि आरोपी का नाम विक्रम है और उसकी उम्र 32 साल है. पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी कैथल के बाघल गांव का निवासी है.

आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट में पेश कर आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पीड़ित बच्ची के परिजन और कॉलोनीवासी आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने रविवार को पहले तो पिहोवा बस स्टैंड पर जाम लगाया और उसके बाद पिहोवा चौक पर जाम लगा दिया.

Rape Case In Kurukshetra
5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने मांग की है कि आरोपी को जल्दी फांसी की सजा हो. वहीं डीएसपी का कहना है कि आरोपी को सजा कोर्ट देगा. डीएसपी ने बताया कि इस केस में सभी एविडेंस जुटाए जा रहे हैं. ताकि आरोपी को ज्यादा से ज्यादा सजा हो सके. इस केस में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एकट और रेप की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पिहोवा से विधायक व हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह ने पिहोवा पहुंचकर पीड़ित बच्ची के परिजनों से मुलाकात की.

राज्य मंत्री ने परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि छोटी बच्ची से ये जो घिनौनी हरकत हुई है, वो बड़ी ही शर्मनाक हरकत है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी चल रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित बच्ची का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है. संदीप सिंह ने कहा कि बच्ची के इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

क्या है पूरा मामला: मामला 2 जून का है. जब बच्ची को सुबह 9 बजे के करीब बेहोशी की हालत में पाया गया. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था. जिसमें आरोपी बच्ची को हाथ पकड़ता हुआ अपने साथ ले जाता दिखाई दे रहा है. जिसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्ची लड़खड़ाती हुई गली तक किसी तरह से पहुंची और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. कॉलोनी वासियों ने जब बच्ची को देखा तो खून से लथपथ अवस्था में गली में जमीन पर पड़ी थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी 5 साल की बच्ची को आरोपी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली मासूम की हालत गंभीर, जानें पूरा मामला

कैसी है बच्ची की हालत: बच्ची की हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे कुरुक्षेत्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था. हालांकि 2 जून से बच्ची का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है. अभी भी बच्ची की हालत पूरी तरह से ठीक नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत पहले से कुछ बेहतर है.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में पिहोवा उपमंडल से बीते दिनों 5 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया था. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. डीएसपी ने बताया कि आरोपी का नाम विक्रम है और उसकी उम्र 32 साल है. पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी कैथल के बाघल गांव का निवासी है.

आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट में पेश कर आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पीड़ित बच्ची के परिजन और कॉलोनीवासी आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने रविवार को पहले तो पिहोवा बस स्टैंड पर जाम लगाया और उसके बाद पिहोवा चौक पर जाम लगा दिया.

Rape Case In Kurukshetra
5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

परिजनों ने मांग की है कि आरोपी को जल्दी फांसी की सजा हो. वहीं डीएसपी का कहना है कि आरोपी को सजा कोर्ट देगा. डीएसपी ने बताया कि इस केस में सभी एविडेंस जुटाए जा रहे हैं. ताकि आरोपी को ज्यादा से ज्यादा सजा हो सके. इस केस में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एकट और रेप की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पिहोवा से विधायक व हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह ने पिहोवा पहुंचकर पीड़ित बच्ची के परिजनों से मुलाकात की.

राज्य मंत्री ने परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि छोटी बच्ची से ये जो घिनौनी हरकत हुई है, वो बड़ी ही शर्मनाक हरकत है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी चल रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित बच्ची का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है. संदीप सिंह ने कहा कि बच्ची के इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

क्या है पूरा मामला: मामला 2 जून का है. जब बच्ची को सुबह 9 बजे के करीब बेहोशी की हालत में पाया गया. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था. जिसमें आरोपी बच्ची को हाथ पकड़ता हुआ अपने साथ ले जाता दिखाई दे रहा है. जिसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्ची लड़खड़ाती हुई गली तक किसी तरह से पहुंची और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. कॉलोनी वासियों ने जब बच्ची को देखा तो खून से लथपथ अवस्था में गली में जमीन पर पड़ी थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी 5 साल की बच्ची को आरोपी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली मासूम की हालत गंभीर, जानें पूरा मामला

कैसी है बच्ची की हालत: बच्ची की हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे कुरुक्षेत्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था. हालांकि 2 जून से बच्ची का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा है. अभी भी बच्ची की हालत पूरी तरह से ठीक नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत पहले से कुछ बेहतर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.