कुरुक्षेत्र: कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने पिहोवा में सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों को पीपीई किट वितरित की. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप भी लगाया.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और मनुष्य सेवा ही ईश्वर सेवा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसेवा की शुरूआत की है. इसके तहत सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स को पीपीई किट, एन 95 मास्क और सोडियम हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. जिसकी शुरूआत पिहोवा, इस्माइलाबाद और शाहबाद से की जा रही है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि निजी क्लिनिक चलाने वाले एमबीबीएस और एमडी डॉक्टर्स को भी कांग्रेस की तरफ से पीपीई किट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित कोई भी मरीज अपना इलाज कराने इन डॉक्टर्स के पास भी जा सकता है. जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा है. जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस इन डॉक्टर्स को भी पीपीई किट देगी.
वहीं राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता में रहते हुए भी बीजेपी और जेजेपी की सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से उदासीन है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नुमाइंदे मुख्यमंत्री कोष के लिए पैसा लेने के लिए तो प्रकट हो जाते हैं, लेकिन सेवा के नाम पर कोरोना महामारी की आड़ में छिप जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: धान पर सियासी जंग, किसान बोले- सरकार के साथ लठ उठाकर भी लड़ना पड़े तो हम लड़ेंगे