कुरुक्षेत्र: बीजेपी के बागी सांसद राजकुमार सैनी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीजेपी से बागी होने के बाद राजकुमार सैनी ने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी बनाई. जिसका इस वक्त बीएसपी के साथ गठबंधन है.
दरअसल सियासी गलियारों में इन दिनों चर्चा है कि कुरुक्षेत्र से मौजूदा बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. बल्कि उनकी जगह लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के कर्ता राम कश्यप का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि पार्टी आने वाले कुछ दिनों में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी.
सूत्रों के मुताबिक राजकुमार सैनी इन चुनावों में स्टार प्रचारक की भूमिका में रहेंगे. जो गठबंधन उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.