कुरुक्षेत्र: विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक हैं. ऐसे में नेता एक-दूसरे की कमियां गिनाने का कोई मौका नहीं चूक रहे. इसी कड़ी में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने ना सिर्फ सरकार को खरी-खोटी सुनाई, बल्कि कांग्रेस और इनेलो पर भी जमकर बरसे.
राजकुमार सैनी सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान राठधाना के शख्स द्वारा आत्मदाह करने की कोशिश के वाक्ये का जिक्र किया. सैनी ने कहा कि ये बहुत निंदनीय है कि एक शख्स ने उनकी यात्रा के दौरान विरोध स्वरूप आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन सीएम बिना उसकी सुध लिए आगे बढ़ गए.
उन्होंने कहा कि सरकार घोटालों में भी पीछे नहीं है. कहीं ओवरलोडिंग घोटाला तो कहीं छात्रवृत्ति घोटाले में सरकार की किरकिरी हुई. 2016 में जिन्होंने हरियाणा को जलाया उनके साथ समझौता करके सरकार ने उन्हें आरक्षण दिया और 15-15 लाख का मुआवजा और साथ ही एक सरकारी नौकरी भी दी, जिस पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाया.
वहीं बात करें कांग्रेस की तो उसने भी प्रदेश को दोनों हाथों से लूटने का काम किया. चाहे भूपेन्द्र हुड्डा हो या ओमप्रकाश चौटाला दोनों ही पहले पार्टी को धमकी देते हैं, फिर उन्हीं के तलवे चाटते हैं.
जिस तरीके से कुलदीप बिश्नोई की बेनामी संपत्ति को सील किया गया, अभी तो ये सरकार पिछली सरकारों के घोटाले उजागर करने पर उतारू है. वैसे ही आने वाली सरकार मनोहर सरकार के घोटालों को उजागर करेगी.
बता दें कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो कुरुक्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का न्योता देने पहुंचे थे. इस सम्मेलन का आयोजन पार्टी के स्थापना दिवस यानी 1 सितंबर को गोहाना की अनाज मंडी में किया जा रहा है. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राजकुमार सैनी ने सभी विधानसभा सीटों पर खुद चुनाव लड़ने की बात कही.