कुरुक्षेत्र: ये तस्वीरें हरियाणा सरकार के विकास के दावों की हकीकत बयां कर रही हैं. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के बीचो-बीच मुख्य तीर्थ स्थानों पर जाने वाली यह सड़क आप तस्वीरों में देख सकते हैं. टूटी सड़कें खुले सीवर किस तरह हादसों को न्योता दे रहे हैं.
शहर में प्रवेश करते ही लगभग 5 किलोमीटर के क्षेत्र में यह सड़क टूटी हुई है. आए दिन किसी न किसी तीर्थ स्थान पर कोई कार्यक्रम होते रहते है और यहां किसी न किसी नेता या मंत्री का आना जाना लगा रहता है. क्या किसी या मंत्री की नजर सडकों पर बने गड्ढो पर नहीं पड़ती.
अधिकारियों का कहना है कि रोड को चौड़ा करना के कारण ग्रीन ट्रिब्यूनल से मंजूरी अभी तक उन्हें नहीं मिली जिसके कारण यह है कार्य अधर में लटका हुआ है लगभग 6 महीने से सड़कों का यही बुरा हाल है गीता जयंती समारोह 23 नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलने वाला है और लाखों श्रद्धालु और बड़े मंत्री नेता इसी सड़क से कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
क्यों खास है गीत महोत्सव
इस 23 नवंबर से गीता महोत्सव मनाया जाने वाला है. इस महोत्सव में शिल्प मेले का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के कई कोनों से आए शिल्पकार अपने-अपने शिल्पों की प्रदर्शनी लगाएंगे. इसके साथ ही इसमें सरस मेले का भी आयोजन किया जाएगा. इस मेलों का आयोजन ब्रह्मसरोवर के किनारे किया जा रहा है.
ये महोत्सव हरियाणा सरकार की तरफ से हर साल मनाया जाता है. इस मेले के लिए करोड़ो रुपये खर्च किए जाते हैं. वहीं इस मेले में लाखो श्रद्धालु आते हैं. इस मेले के लिए हजारों विदेशी प्रर्यटक भी आते हैं.