कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार जोरों पर है. अगर बात बीजेपी की करें, तो बीजेपी तरफ से प्रचार का जिम्मा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्रियों पर है. गृहमंत्री अमित शाह चुनावी शंखनाद कर चुके हैं. तो वही दूसरी तरफ अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 14 अक्टूबर को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रैली करने जा रहे हैं.
हरियाणा में पीएम की 4 रैलियां
बता दें कि अपने प्रचार के दौरान पीएम मोदी हरियाणा में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी एक जनसभा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भी होगी. प्रधानमंत्री 15 अक्टूबर को थानेसर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन कुरुक्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ रैली की तैयारियों को लेकर बैठक की.
अनिल जैन ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
अनिल जैन ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अक्टूबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इस जनसभा में कुरुक्षेत्र और करनाल दोनों विधानसभा के कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़िए: जोरों पर पीएम की रैली की तैयारियां, कुरुक्षेत्र में अनिल जैन कार्यकर्ताओं की ली बैठक
हरियाणा में गरजेंगे पीएम
बता दें कि पीएम मोदी की पहली जनसभा 14 अक्टूबर को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में होगी. इसके बाद 15 अक्टूबर को थानेसर (कुरुक्षेत्र) और दादरी में उनकी रैली होगी. मोदी की आखिरी रैली 18 अक्टूबर को जाट बहुल इलाके हिसार में होगी. दादरी से बीजेपी ने ओलंपिक मेडल विजेता बबीता फोगाट को उम्मीदवार बनाया है.