पिहोवा: जिले के पिहोवा में जहरीला पदार्थ निगलने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृतक महिला के परिवार की तरफ से ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर कोई जहरीला पदार्थ निगलकर महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक महिला के पिता लक्षमण ने बताया कि हमने अपनी बेटी सोनम की शादी पिहोवा निवासी अमित कुमार के साथ 3 मार्च 2019 को की थी. उन्होंने बताया कि शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था.
ये भी पढ़ें: पानीपत: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
मृतक महिला के पिता ने बताया कि ससुराल में उसकी बेटी को पति अमित कुमार, ससुर सतबीर सिंह, सास चमेली देवी और ननद आशा रानी मायके से और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया करते थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेटी को मायके नहीं आने देते थे और ना ही उसे फोन पर बात करने देते थे. फोन पर बात करने पर बेटी के साथ मारपीट की जाती थी. मृतक महिला के पिता के अनुसार जनवरी 2020 में उसकी बेटी ने एक लड़की को जन्म दिया था.
मृतक महिला के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारी बेटी को जहरीला पदार्थ देकर मारा गया है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार