ETV Bharat / state

पिहोवा शहर में बाइक की ट्राई लेने के बहाने शातिर ठग मोटरसाइकिल लेकर हुए फरार - पिहोवा पुलिस कुरुक्षेत्र समाचार

पिहोवा पुलिस ने ओएलएक्स के जरिए ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया. जिसके बाद अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिसारत में भेजा है.

Pihowa police arrested bike thief
Pihowa police arrested bike thief
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:19 PM IST

कुरुक्षेत्र: पिहोवा पुलिस ने ओएलएक्स पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस कर्मी ने जानकारी देते हुए ने बताया कि दिनेश कुमार पिहोवा निवासी ने मोटरसाइकिल बेचने के लिए ओएलएक्स पर एक ज्ञापन दिया था. जिसे पढ़ कर शातिर ठगों ने बड़ी ही चतुराई से वारदात को अंजाम दिया.

शातिर ठग ने पिहोवा के दो डीलरों से कांटेक्ट करके कहा कि उसे एक बाइक खरीदनी है. डीलर ने ठग को बाइक दिखाने के लिए दिनेश कुमार से संपर्क किया और कहा हम आपकी बाइक बिकवा देते हैं. हम अपने साथ एक ग्राहक को लेकर आ रहे हैं आप मोटरसाइकिल अपनी दुकान पर मंगवा लीजिए.

मुलाकात के बाद शातिर ठग ने दिनेश से मोटर साइकिल की ट्राई लेने की बात कही. ठग ने कहा कि मेरा एक साथी यहीं पर बैठा है. एक मेरे साथ चल पड़ेगा. आप मुझे मोटर साइकिल की ट्राई लेने दीजिए. ये कहकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर शातिर ठग एक एजेंट को अपने साथ बिठा कर ट्राई लेने चला गया. काफी देर तक शातिर ठग और डीलर वापस नहीं आए तो वाहन मालिक को शक हुआ और उसने डीलरों से सम्पर्क किया तो डीलरों ने बताया कि ठग वाहन की एवज में राशि लाने के बहाने से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- पानीपत: नहर में मिला व्यक्ति का शव, परिजनों से पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

पुलिस ने बाइक चोर के मोबाइल नंबर ट्रेस करके इस्माईलाबाद से बरामद किया. जहां पर चोर ने मोटरसाइकिल एक दुकानदार को बेच दी थी. चोरी कि बाइक खरीदने वाले दुकानदार व चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जहां आज उनको नयायालय मे पेश किया गया. पुलिस ने बाइक चोर के मोबाइल नंबर ट्रेस करके इस्माईलाबाद से बरामद किया. जहां पर चोर ने मोटरसाइकिल एक दुकानदार को बेच दी थी. चोरी कि बाइक खरीदने वाले दुकानदार व चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कुरुक्षेत्र: पिहोवा पुलिस ने ओएलएक्स पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस कर्मी ने जानकारी देते हुए ने बताया कि दिनेश कुमार पिहोवा निवासी ने मोटरसाइकिल बेचने के लिए ओएलएक्स पर एक ज्ञापन दिया था. जिसे पढ़ कर शातिर ठगों ने बड़ी ही चतुराई से वारदात को अंजाम दिया.

शातिर ठग ने पिहोवा के दो डीलरों से कांटेक्ट करके कहा कि उसे एक बाइक खरीदनी है. डीलर ने ठग को बाइक दिखाने के लिए दिनेश कुमार से संपर्क किया और कहा हम आपकी बाइक बिकवा देते हैं. हम अपने साथ एक ग्राहक को लेकर आ रहे हैं आप मोटरसाइकिल अपनी दुकान पर मंगवा लीजिए.

मुलाकात के बाद शातिर ठग ने दिनेश से मोटर साइकिल की ट्राई लेने की बात कही. ठग ने कहा कि मेरा एक साथी यहीं पर बैठा है. एक मेरे साथ चल पड़ेगा. आप मुझे मोटर साइकिल की ट्राई लेने दीजिए. ये कहकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर शातिर ठग एक एजेंट को अपने साथ बिठा कर ट्राई लेने चला गया. काफी देर तक शातिर ठग और डीलर वापस नहीं आए तो वाहन मालिक को शक हुआ और उसने डीलरों से सम्पर्क किया तो डीलरों ने बताया कि ठग वाहन की एवज में राशि लाने के बहाने से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- पानीपत: नहर में मिला व्यक्ति का शव, परिजनों से पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

पुलिस ने बाइक चोर के मोबाइल नंबर ट्रेस करके इस्माईलाबाद से बरामद किया. जहां पर चोर ने मोटरसाइकिल एक दुकानदार को बेच दी थी. चोरी कि बाइक खरीदने वाले दुकानदार व चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जहां आज उनको नयायालय मे पेश किया गया. पुलिस ने बाइक चोर के मोबाइल नंबर ट्रेस करके इस्माईलाबाद से बरामद किया. जहां पर चोर ने मोटरसाइकिल एक दुकानदार को बेच दी थी. चोरी कि बाइक खरीदने वाले दुकानदार व चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.