ETV Bharat / state

टेलीफोन एक्सचेंज टावर पर चढ़ा व्यक्ति, मनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, जानिए क्या है मामला - कुरुक्षेत्र टावर पर चढ़ा व्यक्ति

Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में शिकायत पर कार्रवाई न होने पर एक व्यक्ति टेलीफोन एक्सचेंज टावर पर चढ़ गया. पुलिस प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से उक्त व्यक्ति से नीचे उतरने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन व्यक्ति नीचे आने को तैयार नहीं है.

man climbed tower kurukshetra
man climbed tower kurukshetra
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 4:25 PM IST

कुरुक्षेत्र: शिकायत पर कार्रवाई न होने पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति टेलीफोन एक्सचेंज टावर पर चढ़ (man climbed tower kurukshetra) गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में डीएसपी सुभाष चंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त व्यक्ति को टावर से नीचे उतरने के लिए कहा. पुलिस प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से उक्त व्यक्ति से नीचे उतरने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन वह टावर के ऊपर तारों के जाल के बीच में बैठा है.

व्यक्ति नीचे आने को तैयार नहीं है. पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि व्यक्ति को नीचे उतारा जाए, लेकिन जहां पुलिस सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देती है वहीं आमजन पुलिस की निष्पक्ष कार्यप्रणाली ना होने के चलते रोजाना ऐसे कदम उठा रहे हैं. आज भी किसी मामले को लेकर जब इस व्यक्ति की सुनवाई नहीं हुई तब इन्होंने टावर पर चढ़ने का कदम उठाया. हालांकि अब पुलिस प्रशासन के द्वारा उसको न्याय दिलाने की बात कही जा रही है.

टेलीफोन एक्सचेंज टावर पर चढ़ा व्यक्ति, मनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, जानिए क्या है मामला

ये भी पढ़ें- भिवानी: मूलभूत सुविधाओं के अभाव में 125 परिवार नारकीय जीवन जीने को मजबूर

डीएसपी सुभाष चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल के देवीगढ़ रोड निवासी राकेश कुमार एक शिकायत के चलते बीएसएनल टावर पर चढ़ गए हैं. नीचे उतारने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक वह नीचे नहीं आए हैं. डीएसपी ने बताया कि राकेश कुमार द्वारा एक पंडित के खिलाफ शिकायत दी गई है. शिकायत में कहा गया कि पंडित ने किसी काम को लेकर पैसे लिए थे. वो काम नहीं करवाया और पैसे भी नहीं लौटाए. इसको लेकर राकेश आज भी थाने में गया था, जिस पर पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी से खफा होकर उन्होंने यह कदम उठाया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

कुरुक्षेत्र: शिकायत पर कार्रवाई न होने पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति टेलीफोन एक्सचेंज टावर पर चढ़ (man climbed tower kurukshetra) गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में डीएसपी सुभाष चंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त व्यक्ति को टावर से नीचे उतरने के लिए कहा. पुलिस प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से उक्त व्यक्ति से नीचे उतरने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन वह टावर के ऊपर तारों के जाल के बीच में बैठा है.

व्यक्ति नीचे आने को तैयार नहीं है. पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि व्यक्ति को नीचे उतारा जाए, लेकिन जहां पुलिस सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देती है वहीं आमजन पुलिस की निष्पक्ष कार्यप्रणाली ना होने के चलते रोजाना ऐसे कदम उठा रहे हैं. आज भी किसी मामले को लेकर जब इस व्यक्ति की सुनवाई नहीं हुई तब इन्होंने टावर पर चढ़ने का कदम उठाया. हालांकि अब पुलिस प्रशासन के द्वारा उसको न्याय दिलाने की बात कही जा रही है.

टेलीफोन एक्सचेंज टावर पर चढ़ा व्यक्ति, मनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, जानिए क्या है मामला

ये भी पढ़ें- भिवानी: मूलभूत सुविधाओं के अभाव में 125 परिवार नारकीय जीवन जीने को मजबूर

डीएसपी सुभाष चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल के देवीगढ़ रोड निवासी राकेश कुमार एक शिकायत के चलते बीएसएनल टावर पर चढ़ गए हैं. नीचे उतारने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक वह नीचे नहीं आए हैं. डीएसपी ने बताया कि राकेश कुमार द्वारा एक पंडित के खिलाफ शिकायत दी गई है. शिकायत में कहा गया कि पंडित ने किसी काम को लेकर पैसे लिए थे. वो काम नहीं करवाया और पैसे भी नहीं लौटाए. इसको लेकर राकेश आज भी थाने में गया था, जिस पर पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी से खफा होकर उन्होंने यह कदम उठाया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 1, 2022, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.