कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी के मंदिर एक बार फिर खुल चुके हैं. लॉकडाउन में ढील के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में दिखने लगी है. यूं कहें कि मंदिरों में रौनक लौट आई है तो ये गलत नहीं होगा. वहीं श्रद्धालुओं से खास अपील की गई है कि मंदिरों में कोविड-19 की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए.
लंबे समय से इंतजार कर रहे श्रद्धालु मंदिरों और ब्रह्मसरोवर तट पर पहुंचने लगे हैं. ब्रह्मसरोवर के तट पर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भी भक्तों का आना जाना लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- सिरसा: कोविड-19 के चलते नवसंवत पर नहीं हुआ भव्य आयोजन
मंदिर प्रशासन की तरफ से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और मंदिर की तरफ से अपील की जा रही है के जो भी श्रद्धालु मंदिर में आएं वो सरकार के द्वारा जारी सभी आदेशों की पालना करें, ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सकें.
ये भी पढ़ें- ना कोरोना का डर, न सख्ती का असर: शीतला माता मंदिर में नियमों का बना माखौल